Search E-Paper WhatsApp

King Cobra  – शिवलिंग के पास फन फैलाए नागराज का पहरा 

By
On:

कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा वीडियो हुआ वायरल 

King Cobra – साँपो की दुनिया का बादशाह कहा जाने वाला किंग कोबरा अगर किसी के सामने आ जाए या फिर किसी का भी इस खतरनाक सांप से आमना सामना हो जाए तो उस व्यक्ति के होश फाख्ता होना तय है। अगर हम बात करें किंग कोबरा की तो ये इतना खतरनाक और विषैला होता है की अगर ये किसी को भी डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।

ऐसे में सभी बस यही दुआ करते हैं की नागराज से सामना न ही हो तो अच्छा। लेकिन इन दिनों कोबरा सांप से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो हैरान करने वाला है। जिसमे देखा जा सकता है की किंग कोबरा फन फैलाए शिवलिंग के पास बैठा हुआ है मानो वो शिवलिंग पर पहरा दे रहा है। 

शिवलिंग के पास किंग कोबरा | King Cobra

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की जिस तरह भोलेनाथ ने गले में सांप विराजमान है उसी तरह एक नागराज शिवलिंग पर बैठे हुए हैं, वीडियो को देख कर के ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे नागराज शिवलिंग की रक्षा कर रहे है।

खैर ये तो सभी को मालूम है की नाग खुद देवादिदेव महादेव के गले पर लिपटे रहते हैं ये वीडियो भी कुछ उसी तरह का आभास करा है। लोग इस वीडियो को धार्मिक चमत्कार से जोड़ कर के भी देख रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो | King Cobra

ऐसे तो ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो  उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव भीमा खेड़ी मैं निर्माणाधीन शिव मंदिर का है। 

Source – Internet
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News