Kili Paul Dance Video – सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। काफी लम्बे समय से सोशल मीडिया पर एक विदेशी कपल है जो इंडियन गानों पर लिप सिंक करके वीडियो पोस्ट करता है। जो आज एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है |
अगर हम बात करें इस कपल की तो किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल (Neema Paul) अक्सर कोई न कोई भारतीय गानों पर अपने डांस मूव्स के लिए वायरल हो जाते हैं। इन दिनों इनका नया डांस वीडियो सभी को आकर्षित कर रहा है। क्योंकि इस डांस वीडियो में उन्हें हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की ‘तेरी आख्या का यो काजल’ (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) पर थिरकते देखा गया था।
Sapna Choudhary के गाने पर किया डांस | Kili Paul Dance Video
उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में आप दोनों को गाने पर थिरकते हुए देख सकते हैं. उन्हें हरियाणवी गाने पर लिप-सिंक करते हुए भी देखा जा सकता है. डांस करते हुए दोनों के चेहरे पर तेज मुस्कान है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “उनके कुछ गाने मैजिकल हैं |
- Also Read – Kiwi Farming Benefits – इस फल की खेती से किसान हो रहे मालामाल, मौजूद होते हैं कई पौस्टिक गुण
हरियाणवी सॉन्ग दिल छू लेने वाले हैं.” इस वीडियो को अभी एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कई लोगों ने क्लिप पर कमेंट भी किए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Kili Paul Dance Video
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो चुका है जहाँ ये कपल हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहा है सोशल मीडिया यूजर को ये डांस काफी पसंद आ रहा है और लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।