Kia Sonet New Addition Launched Soon: Kia कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी किया सोनेट Aurochs एडिशन को अनाउंस किया है और यह KIA कंपनी की Sonet HTX वेरिएंट पर बेस्ड होगा और यह स्पेशल एडिशन 2 पावरट्रेन ऑप्शन में ऑफर किया जाएगा, Aurochs स्पेशल एडिशन जिसकी कीमत 11.8 लाख रुपए से शुरू होती है, इसे Carwale.Com वेबसाइट ने एक्सक्लूसिव रिपोर्ट किया है।
यह भी पढ़े – Upcoming 3 SUV Cars: भारत में जल्दी ही ग़दर मचाने आ रही ये नई 3 SUV, कम कीमत में मिलेंगे धसू फीचर्स,
Kia Sonet Aurochs Edition Features
KIA कंपनी की तरफ से इस स्पेशल एडिशन में 4 कलर ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे और आपको इस गाड़ी में 16- इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील मिलेंगे LED हेडलैंप मिलेगी और LED टेल लाइट्स भी मिलेगी और इस गाड़ी के इंटीरियर में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला फीचर भी मिलेगा और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।
Kia Sonet Price Detail All Variants
इस Kia Sonet गाड़ी के इस स्पेशल एडिशन के 1.0 पेट्रोल iMT की कीमत 11.85 लाख से शुरू होती है, वहीं 1.0 पेट्रोल DCT वेरिएंट की कीमत 12.39 लाख से शुरू होती है और 1.5 डीजल iMT की कीमत 12.65 लाख से शुरू होती है और 1.5 डीजल AT की कीमत 13.45 लाख से शुरू होती है।
यह भी पढ़े – Butterscotch Ice-cream Recipe: मार्किट की आइसक्रीम खा कर ऊब गए है तो आज ही घर पर बनाये बटरस्कॉच आइसक्रीम,