अरे बाप रे! AUDI वाले फीचर्स के साथ पेश हुई KIA की ये लक्ज़री SUV, प्रीमियम लुक के साथ देगी VIP वाली फील

By
On:
Follow Us

अरे बाप रे! AUDI वाले फीचर्स के साथ पेश हुई KIA की ये लक्ज़री SUV, प्रीमियम लुक के साथ देगी VIP वाली फील, मार्केट में इन दिनों KIA की गाड़िया काफी ज्यादा फॉर्म में चल रही है जिसके चलते KIA भी मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़िया लांच किया जा रही है। इंडिया में SUV में KIA Seltos को बेहद पसंद किया गया है। हाल ही कुछ महीने पहले इसका फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया गया था जिसमे टॉप क्लास फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक मिल रहा है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

ये भी पढ़े- Yamaha MT-15 V2: आक्रामक लुक और दमदार पावर के साथ आया स्ट्रीट का नया शेर, देखे कीमत और फीचर्स

देखे Kia Seltos SUV Facelift का लुक और डिज़ाइन

Kia Seltos SUV ने भारतीय मार्केट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है जिसके लुक और फीचर्स ने लोगो को दीवाना बना दिया है। इसके लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसके फ्रंट में नए डिजाइन का बड़ा ग्रिल, पैनोरमिक सनरूफ, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, नए टेल लैंप, नई स्किड प्‍लेट और स्‍पोर्टी लुकिंग सिग्‍नेचर टाइगर नोज ग्रिल जैसी चीजे दी गई है जो इसे एक आकर्षक लुक प्रदान करता है।

Kia Seltos SUV Facelift है बेहद पावरफुल

इस SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का वाला नया और पावरफुल T- GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160ps की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस SUV में पांच लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते है। इस इंजन को 6-Speed आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह SUV लगभग 19.1 kmpl देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 167 kmph है, और इसमें 50 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Kia Seltos SUV Facelift में मिलते है एडवांस फीचर्स

Kia Seltos SUV Facelift में कई सारे एडवांस फीचर्स जोड़े गए है जिसमे डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले के साथ 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, फुली ऑटोमैटिक AC, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन जैसे कई सारे फीचर्स जोड़े गए है।

ये भी पढ़े- शोरूम मालिक को 1 गाड़ी बेचने पर कितना मिलता है कमीशन? जानिए…

Kia Seltos SUV Facelift है सेफ्टी में No.1

Kia Seltos SUV Facelift को काफी ज्यादा सेफ बनाया है जिसके लिए इसमें 2 ADAS सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको बतौर स्टैंडर्ड फीचर्स 6 एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्‍हीकल स्‍टेबिलिटी मैनेजमेंट), 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Kia Seltos SUV Facelift की देखे कीमत

Kia Seltos SUV Facelift की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 19.80 लाख रुपये के बीच रखी गई है. इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, प्यूटर ऑलिव, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू जैसे कलर शामिल है।