Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nag Nagin : खुले खेत में प्राइवेट मीटिंग Meeting करते हुए नज़र आये नाग नागिन का जोड़ा गलती से वायरल हो गयी मीटिंग की वीडियो

By
On:

Nag nagin mating video viral in haldwani खुले खेत में प्राइवेट मीटिंग Meeting करते हुए नज़र आये नाग नागिन का जोड़ा : नाग-नागिन के इस जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। नाग-नागिन के मेटिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है। इस दौरान हल्द्वानी के एक गांव में नाग-नागिन अपने बिलों से बाहर निकल आए और प्रणयलीला करने लगे। आगे पढ़िए।

यह भी पढ़े : Tinder Dating Apps – प्यार के चक्कर में 3 बच्चो की माँ हुई शिकार, बर्बाद हुई जीवन भर की कमाई

खुले खेत में प्राइवेट मीटिंग Meeting

वायरल हो गयी मीटिंग की वीडियो ये घटना क्षेत्र में कौतुहल का विषय बनी हुई है। ऐसे नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं। घटना हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां शिवदत्त गांव में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार की सुबह सांपों का जोड़ा खेत में अठखेलियां करता नजर आया।

गलती से वायरल हो गयी मीटिंग की वीडियो

स्थानीय लोगों ने बताया कि सांपों का जोड़ा नाग-नागिन का जोड़ा था। दोनों काफी देकर तक खेत में झूमते दिखाई दिए। इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाग-नागिन के जोड़े को लेकर कई तरह की किवदंतियां मशहूर हैं।

यह भी पढ़े : EPFO Passbook – 5 आसान स्टेप्स में घर बैठे देखें PF पासबुक 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Nag Nagin : खुले खेत में प्राइवेट मीटिंग Meeting करते हुए नज़र आये नाग नागिन का जोड़ा गलती से वायरल हो गयी मीटिंग की वीडियो”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News