24 घंटे में भारी बारिश, 71.7 मिमी. दर्ज की गई, बैतूल में 4 इंच बारिश हुई
बैतूल -Khole Gae Dam Ke Gate – पिछले तीन दिनों से चल रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में 71.7 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। अभी तक कुल बारिश 1066.5 मिमी. बारिश हो चुकी है। (Khole Gae Dam Ke Gate) भारी बारिश के चलते चंदोरा डेम और पारसडोह डेम के गेट खोलने पड़े। बारिश के चलते नदी-नाले ऊफान पर हैं और कई जगह के मार्ग भी बंद हो गए हैं।
चंदोरा और पारसडोह के गेट से छोड़ा जा रहा पानी

बारिश ज्यादा होने के कारण डेम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे मेंटेन करने के लिए बांधों के गेट भी खोले जा रहे हैं। इसी के तहत चंदोरा डेम के 8 और पारसडोह डेम के 4 गेट खोल दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि(Khole Gae Dam Ke Gate) चंदोरा डेम के 8 गेट आधा मीटर तक खोले गए हैं और 39 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा पारसडोह के सुबह 4 बजे 2 गेट खोले गए थे। जलस्तर बढऩे पर 11 बजे 2 और गेट कुल 4 गेट तीन मीटर तक खोल दिए गए हैं। पानी कम होने पर इन्हें ढाई मीटर कर दिया गया है। यहां से 1260 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है।
बैतूल ब्लाक में हुई 4 इंच बारिश
कल सुबह 8 बजे से आज सुबह 8 बजे तक जिले में लगभग 3 इंच बारिश हुई जिसमें सबसे ज्यादा बारिश बैतूल विकासखंड में 109.2 मिमी. याने चार इंच से ज्यादा बारिश हुई है। जबकि घोड़ाडोंगरी में 96.0, चिचोली में 55.2, शाहपुर 87.0, मुलताई में 94.0, प्रभात पट्टन 52.2, आमला 49.0, भैंसदेही में 49.0, आठनेर में 50.2 एवं भीमपुर में 75.0 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। जिले में 24 घंटे के दौरान कुल 71.7 मिमी. बारिश दर्ज की गई है।