टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज़ में विराट कोहली का बल्ला इस समय आग उगल रहा है। रांची और रायपुर में लगातार दो शानदार शतक जमाकर कोहली ने न सिर्फ टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया, बल्कि अब वह विशाखापट्टनम में एक ऐसा कारनामा करने के बेहद करीब हैं, जिसे आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ हासिल नहीं कर पाया है।
लगातार चार शतक: एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे दुनिया तरसेगी
कोहली पिछले तीन वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं—2023 वर्ल्ड कप का शतक भी इसमें शामिल है। अब अगर वह विशाखापट्टनम में तीसरे वनडे में भी सेंचुरी ठोक देते हैं, तो वह पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन जाएंगे जिन्होंने किसी एक ही टीम के खिलाफ लगातार चार शतक लगाए हों। यह रिकॉर्ड उन्हें वाकई में ‘किंग’ साबित कर देगा।
रोहित–कोहली की जोड़ी भी लिख सकती है नया अध्याय
अगर इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक और शतकीय साझेदारी कर देते हैं, तो यह जोड़ी कुमार संगकारा–तिलकरत्ने दिलशान की जोड़ी को पीछे छोड़कर वनडे इतिहास में दूसरी सबसे सफल शतकीय साझेदार जोड़ी बन जाएगी। पहली पोज़िशन पर अभी भी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की मशहूर जोड़ी काबिज़ है, जिन्होंने 26 शतकीय पार्टनरशिप की हैं।
विशाखापट्टनम: कोहली का पसंदीदा किला
कोहली के लिए विशाखापट्टनम का मैदान किसी ‘लकी चार्म’ से कम नहीं है। इस मैदान पर उन्होंने अब तक 7 पारियों में 587 रन ठोके हैं। लगभग 97 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट के साथ यहाँ तीन शतक और दो अर्धशतक उनके नाम हैं।
भारत में अगर किसी मैदान पर वह सबसे ज़्यादा सहज और घातक दिखते हैं, तो वह यही है – Visakhapatnam का खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम।
Read Also:Indigo Flights Canceled: DGCA ने रोस्टर ऑर्डर लिया वापस, क्रू को मिली बड़ी राहत
फॉर्म में ‘किंग’, विपक्ष पर कहर जारी
इस सीरीज़ में कोहली की टाइमिंग, फुटवर्क और क्लास देखकर लग रहा है कि वह अपने करियर के एक और सुनहरे फेज़ में पहुँच चुके हैं। चाहे स्पिन हो या पेस, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ उनके सामने अब तक बेबस नज़र आए हैं।
अगर वह तीसरे वनडे में भी इसी अंदाज़ को जारी रखते हैं, तो फैन्स सिर्फ एक और शतक ही नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास का अनोखा और अद्वितीय रिकॉर्ड देखने की उम्मीद कर सकते हैं।





