Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ग्रामीणों को पानी देने में भी भेदभाव कर रही खेड़ली पंचायत, अपनों को दे रहे सुविधा

By
On:

ग्रामीणों को पानी देने में भी भेदभाव कर रही खेड़ली पंचायत, अपनों को दे रहे सुविधा

 

रिश्तेदारों के घरों तक पहुंची ट्यूबवेल की पाइप लाइन, ग्रामीण मोहताज

 

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल

 

ग्राम पंचायत खेड़ली में सरपंच-सचिव के कारमाने बताने के लिए अब ग्रामीण भी आगे आने लगे हैं। शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने पंचायत पर पानी देने में भी भेदभाव का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि खबरवाणी द्वारा खेड़ली ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण और बिना आवंटन के दुकान देने का मामला प्रकाश में आने के बाद अब ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी आगे आकर अपनी शिकायतें बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में केवल एक दिन ट्यूबवेल में मोटर डाली और दूसरे दिन निकाल दी। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन में सरपंच के किसी अपने वाले के घर तक पहुंची है बाकी ग्रामीणों को हर घर नल से जल की सुविधा नहीं मिल रही है। ग्रामीण पंचायत खेड़ली के अतंर्गत आने वाले ग्राम सोमवारी के ग्रामवासी आनंद मोहन पांडे, राजा सोनारे, राजकमार सिरसाम, कमला इवने, प्रमिला सोनारे, रामबाई सोनारे ने बताया कि हरि पटेल नामक व्यक्ति से व्यक्तिगत संबंधी होने के चलते उनके घर तक ट्यूबवेल से पाइप लाइन डाली गई जिसका लाभ सिर्फ हरि पटेल को प्राप्त होता है, जबकि इस क्षेत्र में चार ट्यूबवेल खोदे गए थे जिनमें अब तक मोटर नहीं डाली गई है जिसके चलते ग्रामवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्राममवासी इसको लेकर बार-बार ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच से इसकी मांग कर रहे हैं, पर उनका कहना है कि इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते है।

जबकि हर घर नल से जल योजना में पूरी पंचायत के घरों को कनेक्शन देना अनिवार्य है। ग्राम वासियों ने बताया कि यदि तीन दिन में सभी ट्यूुबवेलों में मोटर और पाइप लाइन की सुविधा नहीं मिली और पानी का लाभ नहीं मिला तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News