Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Khatiya ka Jugaad – बंदे ने गजब के जुगाड़ से खटिया को बना दी चार पहिया गाड़ी,

By
On:

Khatiya ka Jugaad – बंदे ने गजब के जुगाड़ से खटिया को बना दी चार पहिया गाड़ी, निकाल रहा भारी भरकम काम

ये भी पढ़े – Doctor Ka Video – ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट कराते दिखे डॉक्टर्स, भड़के उठे स्वास्थ्य मंत्री,

Khatiya ka Jugaad – बंदे ने गजब के जुगाड़ से खटिया को बना दी चार पहिया गाड़ी, सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर इस बार कुछ अलग जुगाड़ सामने आया है जिसमे बन्दे ने खटिया से चार पहिया गाडी का अविष्कार कर लिया है दरससल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे बन्दे ने बाइक के चार पहियों और सोने वाली खटिया का जुगाड़ कर बना ली है।

ये भी पढ़े – New Mahindra Bolero – बेहतरीन फीचर्स और नए लुक के जल्द लांच होंगी न्यू Bolero, जाने कीमत,

खटिया गाड़ी से निकाल रहा भारी भरकम काम

बन्दे ने इस खटिया गाडी के जुगाड़ सिर्फ सौक के लिए ही नहीं बल्की अपने कामो का आसान करने के लिए भी उपयोग कर रहा है वायरल जो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की बन्दे ने किस तरह अपनी खटिया गाड़ी में माल भरा हुआ है और मस्त खटिया गाड़ी से भारी भरकम काम ले रहा है। यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pawan4zzzz नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसे शेयर किये जाने से लेकर अब तक एक लाख तेरह हजार आठ सौ तिस लोगो ने पसंद किया है और कई लोगो ने कमेंट्स भी किये अब आप भी इस वायरल जुगाड़ को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News