Khatarnak Saanp Ka Video – मछली पकडे खड़ा था शख्स तभी आ गया खतरनाक सांप, वीडियो हुआ वायरल  

By
On:
Follow Us

Khatarnak Saanp Ka Videoसोशल मीडिया पराए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है जो  काफी हैरान करने वाले होते है जिनमे से एक वीडियो इन दिनों सोशल मैया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स नदी किनारे अपने हाथ में एक छोटी से मछली लिए हुए खड़ा है तभी वहां अचानक से एक सांप आ जाता है और मछली की ओर बढ़ता है। शख्स भी अपना हाथ सांप की ओर बढ़ाता है और सांप भी मछली लेकर पीछे हट जाता है। 

मछली खाने आया सांप(Khatarnak Saanp Ka Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि एक शख्स हाथों में एक छोटी मछली लेकर नदी किनारे बैठ जाता है. वो उसे दिखाकर दूसरे जीव का ललचाता है. कुछ देर बाद एक जीव बाहर आता है. लेकिन जब वो नजदीक पहुंचता है तो शख्स की हालत खराब हो जाती है. दरअसल, वो सांप होता है.

अंत में देखेंगे कि सांप ने शख्स के हाथों से मछली ली और वापस पानी के अंदर चला गया. उसने किसी प्रकार का नुकसान नहीं किया. वीडियो को thenextcatch नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet

Leave a Comment