Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Khatarnak Ajgar Ne Nahaya – बाथटब में शख्स के साथ नहाता नजर आया खतरनाक अजगर, हैरान कर देगा वीडियो 

By
On:

Khatarnak Ajgar Ne Nahayaहमारी इस दुनिया में कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं जिनमे कुछ प्रजाति काफी खतरनाक होती हैं तो कुछ अलग विशेष्ताओं के साथ होते हैं। आपने अभी तक दो सांपो की प्रजातियों की बारे में सुना होगा जो की हैं कोबरा और अजगर कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप कहा जाता है। वहीं अगर बात करें अजगर की तो ये सांप काफी विशालकाय होते हैं और अपने शिकार को पूरा निगलने की क्षमता रखते है। इन दिनों अजगर सांप का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खतरनाक अजगर शख्स के साथ बाथटब में नहाते हुए नजर आ रहा है। 

शख्स के साथ अजगर ने नहाया(Khatarnak Ajgar Ne Nahaya

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाथटब में आराम से लेटा हुआ है. शख्स काफी रिलैक्स  लग रहा है. वीडियो में गौर से देखने पर आपको शख्स के पास एक काले रंग का खतरनाक अजगर  दिखाई देगा. इसके बावजूद भी शख्स बिल्कुल पैनिक नहीं करता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो  को जरूर देखें…

अजगर ने नहीं पहुँचाया नुकसान(Khatarnak Ajgar Ne Nahaya

अजगर धीरे-धीरे रेंगते  हुए शख्स के पैर के ऊपर भी चढ़ जाता है लेकिन शख्स को कोई खासा फर्क नहीं पड़ता. वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि शख्स और अजगर के बीच काफी पुरानी दोस्ती  है. अजगर भी काफी शांत लग रहा है. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया  देने से नहीं रोक पा रहे हैं. बहुत से लोगों के तो वीडियो  देखकर पसीने छूट गए. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Khatarnak Ajgar Ne Nahaya

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम  पर शेयर किया गया है. बता दें कि महज कुछ ही घंटों के अंदर इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. अब तक हजारों लोगों  ने वीडियो को लाइक भी किया है. इतना ही नहीं कमेंट सेक्शन में भी लोग इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Khatarnak Ajgar Ne Nahaya – बाथटब में शख्स के साथ नहाता नजर आया खतरनाक अजगर, हैरान कर देगा वीडियो ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News