Khatarnak Ajgar Ne Nahaya – हमारी इस दुनिया में कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं जिनमे कुछ प्रजाति काफी खतरनाक होती हैं तो कुछ अलग विशेष्ताओं के साथ होते हैं। आपने अभी तक दो सांपो की प्रजातियों की बारे में सुना होगा जो की हैं कोबरा और अजगर कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप कहा जाता है। वहीं अगर बात करें अजगर की तो ये सांप काफी विशालकाय होते हैं और अपने शिकार को पूरा निगलने की क्षमता रखते है। इन दिनों अजगर सांप का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खतरनाक अजगर शख्स के साथ बाथटब में नहाते हुए नजर आ रहा है।
शख्स के साथ अजगर ने नहाया(Khatarnak Ajgar Ne Nahaya)
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाथटब में आराम से लेटा हुआ है. शख्स काफी रिलैक्स लग रहा है. वीडियो में गौर से देखने पर आपको शख्स के पास एक काले रंग का खतरनाक अजगर दिखाई देगा. इसके बावजूद भी शख्स बिल्कुल पैनिक नहीं करता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…
अजगर ने नहीं पहुँचाया नुकसान(Khatarnak Ajgar Ne Nahaya)
अजगर धीरे-धीरे रेंगते हुए शख्स के पैर के ऊपर भी चढ़ जाता है लेकिन शख्स को कोई खासा फर्क नहीं पड़ता. वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि शख्स और अजगर के बीच काफी पुरानी दोस्ती है. अजगर भी काफी शांत लग रहा है. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं. बहुत से लोगों के तो वीडियो देखकर पसीने छूट गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Khatarnak Ajgar Ne Nahaya)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. बता दें कि महज कुछ ही घंटों के अंदर इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. अब तक हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इतना ही नहीं कमेंट सेक्शन में भी लोग इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए.