Khatarnak Ajgar Ka Hamla – सोशल मीडिया के ज़माने में सभी को जल्द से जल्द फेमस होने की होड़ लगी हुई है ऐसे में लोग अतरंगी अतरंगी शौक अपनाने लगते है कुछ समय तक लोग अपने पास पालतू जानवर पालते थे लेकिन आज कल के इस चलन में लोगों ने खतरनाक जानवर पालना शुरू कर दिया है जैसे शेर सांप आदि। अब ऐसे में ये जानवर तो कभी भी आक्रामक हो जाते है और हमला बोल देते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक एक महिला ने खतरनाक को पिंजरे में रखा हुआ है और वो उसे निकालने पिंजरा खोलती है की तभी अजगर महिला के ऊपर हमला कर देता है और महिला के हाथ को बुरी तरह जकड लेता है।
मदद करने आए शख्स क छूटे पसीने(Khatarnak Ajgar Ka Hamla)
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे जब महिला अजगर को कांच के बॉक्स से बाहर निकालती है, तो अजगर एकाएक मालकिन पर हमला बोल देता है. वीडियो में आगे अजगर महिला के हाथ के साथ-साथ उसका पैर भी जकड़ लेता है, जिसे छुड़ाने आए एक शख्स और महिला के पसीने छूट जाते हैं. पालतू अजगर का मालकिन पर ऐसा खतरनाक हमला देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि, अजगर पालना महिला के लिए बड़ी गलती साबित हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Khatarnak Ajgar Ka Hamla)
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब तक 8.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 110.4K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि 13.6K लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.