Khatarnak Ajgar Aur Bandar Ki Ladai – सांपो की दुनिया में कई ऐसे सांप है जो काफी खतरनाक होते है उनमे से एक है अजगर अगर किसी पर हमला कर दे तो उसका बच पाना बिलकुल ही मुश्किल हो जाता है क्यूंकि अजगर हमला करते ही अपने शिकार को बुरी तरह जकड़ लेता है। इन दिनों ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय अजगर बन्दर को अपना शिकार बना लेता है और फिर बंदरों की सेना अजगर को बुरी तरह घेर लेते है।
अजगर ने बंदर को बुरी तरह जकड़ा(Khatarnak Ajgar Aur Bandar Ki Ladai)
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदर को अजगर दबोच लेता है और उसे बुरी तरह मरोड़ने लगता है. अजगर वैसे भी अपने शिकार को पूरा निगलने की क्षमता रखता है. इस वीडियो में भी वो ऐसा ही करने की कोशिश में लगा है. दूसरी तरफ बंदर बेसुध होता जा रहा है. मगर फ्रेम में जो आगे दिखा वो हैरान कर देने वाला है.
इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बंदरों का पूरा झुंड अपने साथी को बचाने के लिए मौके पर आ जाता है. कोई उसकी पूंछ पकड़ता है तो कोई दूसरी तरफ से अजगर की पकड़ को ढीली करने में लगता है. अजगर इस दौरान दूसरे बंदरों पर भी अटैक करता है. इसे wildmaofficialनाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है