Search E-Paper WhatsApp

Ladke ka Stunt: बाइक पर खतरनाक स्टंट करते लड़के को देख आपके भी उड़ जायगे होश, देखे वीडियो –

By
On:

Ladke ka Stunt: बाइक पर खतरनाक स्टंट करते लड़के को देख आपके भी उड़ जायगे होश, देखे वीडियो – सड़क और सोशल मीडिया दोनों ही ऐसी जगहें हैं जहां अक्सर कुछ अनोखा और ध्यान खींचने वाला देखने को मिलता है। जैसे सड़क पर लोग अजीब हरकतें करते, झगड़ते या खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं, वैसे ही सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आइए जानते हैं उस वीडियो में ऐसा क्या है जो इसे इतना हैरान करने वाला बनाता है।

ये भी पढ़े – Truck Ka Video: देखते ही देखते खड़ा पलट गया ये ओवरलोडिंग ट्रक वीडियो देख हो जायेगी सिट्टी पिट्टी गुल

Ladke ka Stunt: बाइक पर खतरनाक स्टंट करते लड़के को देख आपके भी उड़ जायगे होश, देखे वीडियो –

Ladke ka Stunt- एक व्यक्ति खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए दिख रहा है। वीडियो की शुरुआत में वह चलते हुए बाइक से पीछे की तरफ कूद जाता है और बाइक को पीछे से पकड़कर उसके साथ दौड़ने लगता है। फिर वह बाइक को पकड़कर उसे स्केट की तरह चलाता है। वह अपने इन दोनों स्टंट को वीडियो में बार-बार दोहराता है। उसके चेहरे को देखकर ऐसा नहीं लगता कि उसे जरा भी डर लग रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसके दिमाग में डर का कोई ख्याल ही नहीं आता।

ये भी पढ़े – जेम्स बांड की भी सिर्फ 5 सेकंड में तस्वीर में 755 के भीड़ में छुपा 765 ढूंढने में हवा हो जाती टाइट, क्या आप में है दम

ये रहा वीडियो

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Cute_girl__29 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इसने कौन सा सस्ता नशा कर लिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ऐसे प्राणी कहां से आते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- पता करो ये कौन सा नशा आया है मार्केट में। तीसरे यूजर ने लिखा- बीड़ी का कमाल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News