Kharmas 2026: जनवरी 2026 में खरमास का अंत हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद शादी और गृह प्रवेश जैसे शुभ काम नहीं हो पा रहे हैं। 14 जनवरी 2026 को सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके साथ ही खरमास समाप्त माना जाता है। आमतौर पर लोग मानते हैं कि खरमास खत्म होते ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसके पीछे ज्योतिष से जुड़ा एक बड़ा कारण है।
सूर्य का गोचर हुआ, लेकिन दिक्कत कहीं और
खरमास सूर्य के धनु और मीन राशि में रहने के दौरान माना जाता है। जैसे ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, खरमास खत्म हो जाता है। इस बार भी सूर्य के मकर में गोचर के साथ खरमास समाप्त हो गया है। इसके बावजूद जनवरी महीने में कोई भी विवाह या गृह प्रवेश का मुहूर्त नहीं बन रहा। इसका कारण सूर्य नहीं बल्कि एक और ग्रह की स्थिति मानी जा रही है।
शुक्र ग्रह बना शादी में रुकावट
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को विवाह, प्रेम, वैवाहिक सुख और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है। फिलहाल शुक्र ग्रह अस्त अवस्था में है और 1 फरवरी 2026 तक इसी स्थिति में रहेगा। जब शुक्र अस्त होता है, तब विवाह और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता। यही वजह है कि जनवरी 2026 में खरमास खत्म होने के बाद भी कोई शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहा है।
गुरु वक्री होने का भी असर
सिर्फ शुक्र ही नहीं, बल्कि गुरु ग्रह की स्थिति भी मांगलिक कार्यों पर असर डालती है। जब गुरु वक्री अवस्था में होते हैं, तब भी शादी और गृह प्रवेश जैसे काम टालने की सलाह दी जाती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जब तक शुक्र उदित नहीं होता और गुरु की स्थिति अनुकूल नहीं होती, तब तक शुभ कार्यों से दूरी बनाना ही बेहतर माना जाता है।
2026 में शादी के शुभ मुहूर्त कब से
जनवरी के बाद फरवरी 2026 से शादी के शुभ दिन शुरू हो जाएंगे। फरवरी महीने में 5, 6, 8, 10, 12, 14, 20, 21, 24, 25 और 26 तारीख को विवाह के योग बन रहे हैं। इसके बाद मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में भी कई अच्छे मुहूर्त मिलेंगे। हालांकि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में फिर से कोई शादी का मुहूर्त नहीं रहेगा।
गृह प्रवेश के शुभ दिन कौन से
अगर गृह प्रवेश की बात करें तो फरवरी 2026 से इसके भी शुभ योग बनेंगे। फरवरी में 6, 11, 19, 20, 21, 25 और 26 तारीख को गृह प्रवेश किया जा सकता है। मार्च, मई, जून और जुलाई में भी अच्छे दिन मिलेंगे। लेकिन अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में गृह प्रवेश के लिए भी मुहूर्त नहीं होंगे।
Read Also:अमेरिका का बड़ा फैसला, 75 देशों पर वीज़ा प्रोसेसिंग बैन
क्या कहता है ज्योतिष
ज्योतिष के अनुसार शुभ काम सिर्फ तारीख देखकर नहीं बल्कि ग्रहों की चाल देखकर किए जाते हैं। इसलिए खरमास खत्म होने के बाद भी जनवरी में शादी और गृह प्रवेश न होने की वजह शुक्र और गुरु ग्रह की स्थिति है। बेहतर यही है कि सही मुहूर्त का इंतजार कर ही मांगलिक कार्य किए जाएं, ताकि जीवन में सुख और शांति बनी रहे।




