Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खंडवा: फिर से फूटी नर्मदा पाइपलाइन, हरसूद क्षेत्र में मची अफरातफरी

By
On:

खंडवा में जलसंकट के बीच नर्मदा की पाइपलाइन फिर से फूट गई। घटना बुधवार तड़के 5 बजे की हैं, पाइपलाइन हरसूद क्षेत्र के सक्तापुर फाटा के पास रेलवे ट्रैक किनारे फूटी हैं। शुरुआत में पानी की बौछार सड़क की ओर थी, लेकिन बाद में पानी का मूवमेंट रेलवे ट्रैक की ओर होने लगा, हालांकि ट्रैक पर पानी नहीं पहुंचा।सुरक्षा के लिहाज से रेलवे की टीम पर मौके पर पहुंची। लेकिन, उनका नगर निगम या विश्वा कंपनी के लोगों से संपर्क नहीं हो पाया। नगर निगम के अधिकारियों ने जलसंकट के बीच सप्लाई को बंद नहीं किया है। इससे रेलवे ट्रैक किनारे पानी जमा होने लगा है।

शहर में एक महीने से जलसंकट
बता दें कि, नर्मदा पाइपलाइन फूटने की वजह से ही शहर में पिछले एक महीने से जलसंकट के हालात हैं। शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। अब फिर से लाइन फूटने की घटना हुई हैं। लोगों ने निगम प्रशासन से नर्मदा की ऑप्शनल सुक्ता की पाइपलाइन से सप्लाई करवाने की मांग की है।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News