Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मूसलाधार बारिश से खमरिया डूबा, रिछई डैम उफनाया; कई गांवों का टूटा संपर्क

By
On:

नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले में बीते 12 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। प्रशासन के लिए हालात चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं और आपदा प्रबंधन दल को चौकस कर दिया गया है।
 
खमरिया ब्रज में पानी का सैलाब, कॉलोनियों में घुसा पानी

बारिश का सबसे अधिक प्रभाव बिलहरा राजमार्ग क्षेत्र में देखा गया है। यहां खमरिया ब्रज पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और इसके ऊपर से पानी बह रहा है। आसपास की कॉलोनियों और गलियों में इतना पानी भर गया है कि वे तालाब जैसी नजर आ रही हैं। कई घरों के अंदर पानी घुस गया है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन ठप हो गया है।

इमलिया कड़ेली में खेत-खलिहान डूबे, ट्रैक्टर-थ्रेसर जलमग्न

डोभी के समीप स्थित इमलिया कड़ेली गांव में भी हालात चिंताजनक हैं। यहां के खलिहानों में रखे ट्रैक्टर और थ्रेसर पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। भारी बारिश से फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है और किसान बेहाल हो गए हैं।
 
रिछई डैम ओवरफ्लो, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

रिछई डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। लगातार बारिश के कारण डैम ओवरफ्लो हो गया है, जिससे नदी किनारे और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई स्थानों पर जलभराव के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है।

मौसम विभाग ने नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और आगामी घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। संभावित खतरे को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और आपदा प्रबंधन की टीमें मुस्तैद कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जलमग्न रास्तों, पुल-पुलियों और बहते नालों से न गुजरें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आपदा कंट्रोल रूम या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News