Khabar Ka Asar : वार्डवासियों को कीचड़ से मिली निजात

By
On:
Follow Us

खबरवाणी की खबर का असर

Khabar Ka Asarबैतूल – 20 जुलाई को सांध्य दैनिक खबरवाणी ने शहर में दिख रहा गांव जैसा नजारा शीर्षक से इंदिरा वार्ड की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद ही असर हो गया और सडक़ पर नगर पालिका ने गिट्टी डलवा दी है जिससे वार्डवासियों को कीचड़ से निजात मिल गई है। हालंाकि कुछ हिस्से में गिट्टी डलना बाकी है जो कुछ दिनों बाद डाली जाएगी। Khabar Ka Asar

इंदिरा वार्ड के भाग दो में कोसमी जोड़ से मेघनाथ चौक तक आने वाली सडक़ बारिश के दौरान कीचड़ से लथपथ हो जाती है और सडक़ पर बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर वार्डवासियों ने भी सडक़ बनाने की मांग की थी। वार्डवासियों का कहना था कि कुछ साल पहले यहां पर डामर सडक़ थी जो उखड़ गई और उसके बाद यहां गड्ढे हो गए जिसमें पानी भरने के बाद पूरी सडक़ पर कीचड़ मच जाता है। सांध्य दैनिक खबरवाणी ने वार्डवासियों की समस्या से इंदिरा वार्ड के पार्षद रघुनाथ लोखण्डे को अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने तत्काल ही नगर पालिका अधिकारियों से समस्या से निराकरण के लिए चर्चा की थी।

पार्षद रघुनाथ लोखण्डे ने बताया कि कीचड़ को लेकर तत्काल ही कोसमी जोड़ से महेश प्रजापति के मकान तक 800 फीट गिट्टी डलवाकर उसका लेवल भी करवा दिया गया है। इसके आगे एक-दो दिन में गिट्टी डलेगी जिससे वार्डवासियों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल जाएगी। श्री लोखण्डे का कहना है कि इस मार्ग पर पक्की सडक़ बनाने के लिए भी नगर पालिका में प्रस्ताव लिया गया है और जल्द ही यहां पर सीसी सडक़ बनाई जाएगी। जिससे हमेशा के लिए समस्या खत्म हो जाएगी। Khabar Ka Asar