KGF Chapter 3 – KGF 2 को पूरा हुआ एक साल, KGF 3 को लेकर चर्चाएं तेज  

By
On:
Follow Us

KGF Chapter 3एक समय पर ब्लॉकबस्टर रही साउथ के एक्टर यश की KGF चैप्टर वन और उसके बाद आई चैप्टर टू को तो जनता ने खूब सराहा और उस मास्टरपीस को एक साल पूरा हो चुका है। ऐसे में चैप्टर टू के एक साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर चैप्टर थ्री की चर्चाएं तेज हो गई है।

चैप्टर टू के आखिर में मेकर्स ने फैंस को बेचैन करके छोड़ दिया था कि आगे की कहानी आप देख पाएंगे ‘केजीएफ चैप्टर 3’ में। तब से अब तक फैंस इसकी तीसरी कड़ी का इंतजार कर रहे हैं। 

फैंस के लिए गुड न्यूज़ | KGF Chapter 3 

बेकरार फैंस के लिए गुडन्यूज है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म से मेकर्स ने बेहद दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसे देख ट्विटर पर फैंस एक्साइटिड दिखाई दिए। ट्विटर पर #KGF3 ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग पर फैंस ‘रॉकी भाई’ यानी यश के फोटोज वीडियोज शेयर कर रहे हैं।

यूजर्स ने फिल्म के आखिरी सीन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जहां अंत में स्क्रीन पर एक लाइन लिखी आती है, ‘वो वादा जारी रहेगा।’ साथ ही फैंस दावा कर रहे हैं कि KGF 3 का क्लाइमेक्स अब तक का सबसे ज्यादा धमाकेदार होने वाला है जिसकी कल्पना भी दर्शकों ने नहीं की होगी।

केजीएफ 3 से पहले खास वीडियो | KGF Chapter 3

होम्बले फिल्म्स की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज को पूरा 1 साल हो चुका है। मेकर्स ने बेहद खास वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वह आया, उसने देखा, उसने जीत हासिल की।

आएगी ही ‘केजीएफ 3’ | KGF Chapter 3

‘केजीएफ 3’ को लेकर फैंस खूब इंतजार कर रहे हैं। इसकी वजह है कि कहानी वहीं से शुरू होगी जहां खत्म हुई थी। ‘केजीएफ 2’ में रॉकी समुद्र में समा जाता है। अब दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या रॉकी भाई जिंदा है या फिर खेल खत्म। फिलहाल ‘केजीएफ’ वाले डायरेक्टर प्रशांत नील प्रभास के साथ ‘सालार’ फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के बाद वह ‘केजीएफ 3’ पर काम शुरू करेंगे। तब तक के लिए फैंस को सिर्फ और सिर्फ इंतजार ही करना पड़ेगा।

Source – Internet 

Leave a Comment