KGF 2: प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस बीच उनकी एक अन्य फिल्म की रिलीज की तैयारी भी शुरू हो गई है। हम बात कर रहे हैं ‘सालार'(Salaar) की, जिसका निर्देशन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 1200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले ‘KGF Chapter 2’ फेम प्रशांत नील (Prashant Neel) कर रहे हैं। इस फिल्म से साउथ इंडियन स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है और इसमें वे काफी दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी होम्ब्ले फिल्म्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर उनका लुक साझा किया है।
KGF 2 के मेकर्स
KGF 2 के मेकर्स का बड़ा ऐलान 1200 CR से भी ज्यादा Big announcement by the makers of KGF 2, more than 1200 CR
KGF 2 के मेकर्स का बड़ा ऐलान 1200 CR से भी ज्यादा की कमाई करेगी KGF 2,विलेन का First Look हुआ OUT देखे
KGF 2 के मेकर्स
प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “सालार से वर्धाराजा। पैरलल, मेनस्ट्रीम, आर्टहाउस या कमर्शियल, उन्होंने हमेशा मनोरंजक और आकर्षक एक्टिंग के साथ संतुलन बनाए रखना सुनिश्चित किया है। सबसे बहुमुखी प्रतिभा वाले एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
इंटरनेट पर आए ऐसे रिएक्शन Such reactions came on the Internet
लोगों को पृथ्वीराज का लुक बेहद पसंद आ रहा है। पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “वाह, घातक लुक पृथ्वीराज सर।” एक यूजर का कमेंट है, “पृथ्वीराज सुकुमारन – द ब्रांड।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “अगर विलेन ऐसा दिख रहा है तो ज़रा कल्पना कीजिए कि हीरो कैसा दिखेगा।” एक यूजर ने लिखा है, “आखिरकार अच्छी मूवी आने वाली है।” एक यूजर का कमेंट है, “बॉडी का हर पोर्शन हिला डाला इस पोस्टर ने। सोचो मूवी में क्या करेंगे।”
KGF 2 के मेकर्स
विलेन का First Look हुआ OUT देखे Villain’s First Look Happened OUT
लगभग 200 करोड़ में बनी फिल्म Film made in about 200 crores
‘सालार’ तेलुगु सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे विजय किरगंदुर होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन और जगपति बाबू की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील की यह पहली तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। Read Also: Big Boss 16 में फिर शुरू हो रही इन कंटेस्टेंट की लव स्टोरी,अब कोनसा कहर मचेगा बिग बॉस में ,जाने इससे पहले के लव लफड़े
KGF 2 के मेकर्स
KGF 2 के मेकर्स का बड़ा ऐलान 1200 CR से भी ज्यादा की कमाई करेगी KGF 2 Big announcement by the makers of KGF 2, KGF 2 will earn more than 1200 CR
28 सितम्बर 2023 को आएगी फिल्म The film will come on 28 September 2023
एक बातचीत में प्रभास ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा था, “मेरा किरदार काफी वॉयलेंट है। मैंने पहले कभी ऐसा रोल नहीं किया है।” एक ऐसी चर्चा भी फिल्म को लेकर हुई थी कि यह प्रशांत नील की कन्नड़ फिल्म ‘उग्रमम’ की रीमेक है। हालांकि, बाद में यह स्पष्ट किया गया कि यह प्रशांत की फ्रेश स्क्रिप्ट है, जिसे उन्होंने पहली बार साथ काम कर रहे प्रभास के लिए खासतौर पर लिखा है। फिल्म 28 सितम्बर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।