Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

केतकी सिंह का सपा पर सीधा वार – बिल में छिपे हैं रंगे सियार

By
On:

उत्तर प्रदेश में मऊ से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बब्बर शेर बताया है. उन्होंने मुसलमानों को लेकर दिए बयान का एक बार फिर से समर्थन किया है. विधायक ने कहा है कि जब से बब्बर शेर ने प्रदेश चलाना शुरू किया है तब से इधर गीदड़ के रूप में रंगे सियार घूम रहे थे, ये सब अपना बिल पकड़ लिए हैं. इनके लिए अब बस एक ही जगह बची है वो है ऊपर लोग और जेल लोक.

विधायक ने मुख्यमंत्री की तारीख करते हुए कहा कि सीएम योगी का डिमांड केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है, विदेशों में भी है. इस प्रदेश में अभी भी कुछ मनबढ़ लोग बच गए हैं. इतनी सफाई करने के बाद आप लोग देखते हो की बोर्ड लगाकर चलते होंगे कि मुझे बचा लीजिए.गीदड़ वह लोग हैं जो लोग इस प्रदेश को लूटने का मंशा रखते हैं. समाजवादी पार्टी के लोग ऐसे हैं जो पर्दे के पीछे से छिपकर प्रदेश और इस देश की जनता को एकता और अखंडता को बांटने का काम करते हैं.

सरकार कानून का पालन करवाना जानती है
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव क्या आने वाली कई पुस्तों को भी इस कानून को (वक्फ संशोधन कानून) मानना पड़ेगा. यह प्रदेश, देश किसी के बाप का नहीं है. सरकार जानती है कि कानून का पालन कैसे करवाना है. वहीं, अस्पतालों में मुस्लिम मरीजों के लिए अलग वार्ड वाले बयान पर भी केतकी सिंह ने कहा कि अगर किसी को हमारे त्योहार से दिक्कत है तो क्या मैं उसको कहूंगी की आओ मेरे पास बैठो.

केतकी सिंह ने कहा कि मैंने कहा कि मैं अब्दुल कलाम के साथ बैठ सकती हूं, मोहम्मद शमी के साथ बैठ सकती हैं, लेकिन मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं बैठ सकती जो बरसात कही और हो रही हो और छाता कहीं और लेकर बैठा हो.

अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहती हैं केतकी सिंह
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में केतकी सिंह अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रही हैं. वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खुलकर समर्थन करती हैं और हर मुद्दों पर अपनी बात भी रखती हैं. जब उन्होंने सरकारी अस्पतालों में मुस्लिम मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने की बात कही थी तो विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचाया था. कुछ लोगों ने उनसे माफी की मांग भी की थी, लेकिन वो अपने बयान पर अडिग रहीं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News