Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kerala Cricket League 2025: केरल क्रिकेट लीग 2025: त्रिशूर टाइटंस के स्पिनर अजिनास K ने लिया हैट्रिक, संजू सैमसन समेत 5 बल्लेबाज़ पवेलियन भेजे

By
On:

Kerala Cricket League 2025:भारत में घरेलू सीज़न शुरू होने से पहले कई राज्यों में टी20 लीग खेली जा रही है। इसी कड़ी में केरल क्रिकेट लीग 2025 में कई युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी दौरान त्रिशूर टाइटंस के स्टार स्पिनर अजिनास K ने कमाल कर दिया और पहली बार टी20 क्रिकेट में हैट्रिक दर्ज की। इस दौरान उन्होंने संजू सैमसन समेत 5 बड़े बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया।

अजिनास K ने संजू सैमसन को पवेलियन भेजा

केरल क्रिकेट लीग के 11वें मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस आमने-सामने थे। एक समय पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स मजबूत स्थिति में दिख रहे थे। ओपनर संजू सैमसन लगातार दूसरी सेंचुरी के बेहद करीब थे। तभी स्पिनर अजिनास K ने सैमसन को पवेलियन भेजकर मैच का रुख बदल दिया। अगले ही गेंद पर उन्होंने जेरिन PS को आउट किया और फिर तीसरी गेंद पर मो. आशिक को चलता कर हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा उन्होंने सैली सैमसन और मो. शानू को भी आउट कर तहलका मचा दिया।

संजू सैमसन की धमाकेदार पारी बेकार

भले ही कोच्चि ब्लू टाइगर्स यह मैच हार गई, लेकिन संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने महज़ 46 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 लंबे छक्के शामिल रहे। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला और टीम 188 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़िए:Mahindra BE 6 Batman Edition: 135 सेकंड में हुई सोल्ड आउट, जानें कीमत और फीचर्स

रोमांचक अंदाज़ में त्रिशूर टाइटंस की जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिशूर टाइटंस को अंतिम 3 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे। ऐसे में कप्तान सिजोमन जोसेफ ने पहले छक्का, फिर 2 रन और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News