केंद्र सरकार ने दिवाली पर दिया बड़ा धमाका पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे सस्ते,रसोई गैस की कीमत भी होगी सस्ती,दीवाली पर जल्द भरवाए गैस

By
On:
Follow Us

दिवाली पर दिया बड़ा धमाका: केंद्र सरकार के द्वारा तेल कंंपनियों को बड़ी राहत दी गई हैं। आज की कैबिनेट की बैठक में सरकार के द्वारा तेल कंपनियों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया गया है। देश में बढ़ी गैस की कीमतों से राहत देने के लिए PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तेल की कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान देने की मंजूरी दे दी है।आपको बता दें कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने पहले इस पर 30,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी की मांग की थी। तेल की कंपनियों को रसोई गैस की रिटेल सेल्स पर काफी घाटा हो रहा है इसी को लेकर ये राहत दी जा रही है।

दिवाली पर दिया बड़ा धमाका

केंद्र सरकार ने दिवाली पर दिया बड़ा धमाका पेट्रोल-डीजल Central government gave a big explosion on Diwali petrol-diesel

दिवाली पर दिया बड़ा धमाका

केंद्र सरकार ने दिवाली पर दिया बड़ा धमाका पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे सस्ते,रसोई गैस की कीमत भी होगी सस्ती,दीवाली पर जल्द भरवाए गैस

दिवाली पर दिया बड़ा धमाका

घरेलू गैस के दाम हैं स्थिर: Cabinet Meeting Update
बता दें कि इस महीने OMCs के द्वारा कामर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की कमी की थी। इसके बाद दिल्ली में 19 KG के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1885 रुपये कम होकर 1859.50 रुपये हो गई थी।

रसोई गैस की कीमत भी होगी सस्ती The price of cooking gas will also be cheaper

दिवाली पर दिया बड़ा धमाका

वहीं इस साल की बात करें तो इस वर्ष जून के बाद से अब तक कीमतों में कुल 494.50 रुपये एक सिलेंडर की कमी की गई है। जबकि अक्टूबर माह में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नही किया गया है। हालांकि इस वक्त घरेलू गैस की कीमत 1053 रुपये प्रति सिलेंडर है।केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के उत्पाद और कराधान विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि पेट्रोल पर वैट 22.45 प्रतिशत से घटाकर 15.24 प्रतिशत कर दिया है। वहीं डीजल पर वैट 14.02 प्रतिशत से घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया है। Read Also: School And Collage Holidays: जाने लेटेस्ट खबर अचानक क्यों आया स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी का अपडेट क्यों बंद किये जा रहे स्कूल

दिवाली पर दिया बड़ा धमाका

दीवाली पर जल्द भरवाए गैस Get gas soon on Diwali

दिवाली पर दिया बड़ा धमाका

अब चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.21 रूपए प्रति लीटर मिलेगा। 4 नवंबर तक यह कीमत 100.10 थी। डीजल अब 80.89 मिलेगा, गुरुवार तक इसकी कीमत 86.45 रुपये थी। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कमी का एलान करने के बाद कई राज्यों ने इसके दाम घटाने का एलान करना शुरू कर दिया है। बिहार, असम और त्रिपुरा सरकार ने भी वैट दरों में कमी का एलान कर आम आदमी को राहत दी है।

Leave a Comment