Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घर में रखें ये जादुई पत्थर, जो रातोंरात बदल देगा आपकी किस्मत, करोड़पति बनते नहीं देर लगेगी!

By
On:

हर व्यक्ति के जीवन में रत्न का विशेष महत्व होता है. प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह कोई न कोई रत्न धारण करे. जिन घरों में आर्थिक तंगी होती है, बीमारी परेशानी अथवा घर में क्लेश होती है उनको रत्न को धारण करने के पश्चात लाभ मिल जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई रत्न बताए गए हैं जिन्हें धारण करने के पश्चात उसकी ऊर्जा से व्यक्ति की किस्मत रातों-रात बदल जाती है. ऐसे अनेकों उदाहरण है जिन्होंने रत्न धारण किया और उन्हें आर्थिक तंगी या बीमारी के अलावा सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिल गयी.

ऐसा ही एक रत्न पाइराइट होता है. जिसे घर में रखने से या अंगूठी अथवा लॉकेट में धारण करने से हमारे जीवन से आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है. पाइराइट रत्न धारण करने से आर्थिक तंगी और कर्ज से मुक्ति मिलती है. यह पत्थर धन को आकर्षित कर समृद्धि लाता है. आइये इस जादुई पत्थर के बारे में जानते हैं.

जादुई पत्थर है पाइराइट : पायरेट पत्थर की चमक अपने आप में पीलापन लिए सोने की तरह होती है. इससे भाग्य और समृद्धि का पत्थर कहा जाता है. यह पत्थर धन को अपनी और बहुत तेजी से आकर्षित करता है. इस पत्थर को यदि हम उंगली में अथवा गले में लॉकेट के रूप में धारण करते हैं तो हमारे अंदर निर्णय लेने की क्षमता मजबूत हो जाती है इसके अलावा यह हमें अकूत साहस देता है.

धन चुंबक है यह पत्थर: पाइराइट का इस्तेमाल धन प्राप्ति के लिए करते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना है, बस आप अपने घर में एक पाइराइट पत्थर लेकर आए और उसे अपने धन स्थान में रख देना है. इसके बाद यह अपने आप ही इस कदर धन को अपनी ओर आकर्षित करेगा कि आपकी तिजोरिया भरती जाएंगी.

कर्ज से मिलेगी मुक्ति : यदि किसी व्यक्ति पर जरूर से ज्यादा कर्ज हो गया है तो उन्हें अपने घर में गोल्डन पाइराइट रखना चाहिए. इस पाइराइट के इस्तेमाल से व्यक्ति को धीरे-धीरे कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.साथ ही उसके करोड़पति बनने के रास्ते प्रशस्त होते हैं. इस पत्थर को ऐसी जगह रखें जहां इसे कोई देख ना सके.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News