Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kawasaki Z650RS – भारतीय बाजार में लॉन्च हुई कावासाकी की ये दमदार बाइक 

By
On:

यहाँ जाने कीमत और सभी खासियत 

Kawasaki Z650RSकावासाकी इंडिया ने Z650RS का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस रेट्रो स्टाइल वाली बाइक की कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह एक मिडिल वेट मोटरसाइकिल है जो मॉडर्न और क्लासिक एलिमेंट को एक साथ जोड़ती है।

2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम | Kawasaki Z650RS 

Z650RS में 2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के जोड़ने से मॉडल और सुरक्षित हो गया है। यह सिस्टम विशेष रूप से गीली सड़कों पर बाइक को फिसलने से बचाता है। इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। भारत में Z650RS का मुकाबला बेनेली लियोनसिनो 500, होंडा CL500 स्क्रैम्बलर, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 जैसी बाइक्स के साथ है।

Z650RS का डिजाइन एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर किया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, एक सिंगल-पीस सीट, सेमी-एनालॉग और डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। भारतीय बाजार में, इसे केवल एक सिंगल कलर, मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे में लॉन्च किया गया है।

कम्फर्ट राइडिंग के लिए निर्मित | Kawasaki Z650RS 

कंफर्ट राइडिंग के लिए कावासाकी Z650RS में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं, जो 125mm तक ट्रेवल कर सकते हैं। इसके साथ ही, रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर है, जो 130mm तक ट्रेवल कर सकता है।

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 272 mm का डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में 186 mm की सिंगल डिस्क दी गई है। इस बाइक को 17 इंच के गोल्डन अलॉय व्हील्स पर चलाया जाता है।

परफॉरमेंस के लिए बाइक में 649 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो 8000RPM पर 67BHP की मैक्सिमम पावर और 6700RPM पर 64Nm का पीक टॉर्क आउटपुट उत्पन्न करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स की एक यूनिट के साथ ट्यून किया गया है, जो असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ आता है। यह इंजन सेटअप निंजा 650 और वर्सेस 650 में भी पाया जाता है।

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News