Kawasaki Vulcan S Bike: टू-व्हीलर वाहन निर्मता कंपनी Kawasaki एक जानीमानी कंपनी में से एक हैं इसकी काफी सारी बाइक मार्केट में पॉपुलर हैं। बता दें कि Kawasaki अपने पोर्टफोलियों को अपडेट करते हुए नई बाइक Kawasaki Vulcan S को मार्केट में पेश किया है। अपने अट्रैक्टिव लुक और दमदार इंजन के साथ ये बाइक 7.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश की गई है।
कंपनी के द्वारा इस बाइक में सिंगल मैटेलिक मैटे कार्बन ग्रे कलर दिया गया है जो कि इस बाइक को काफी उम्दा बनाता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये बाइक मार्केट में पहले से ही मौजूद है लेकिन कंपनी के द्वारा इसे अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield जैसी धाकड बाइक से होगा। चलिए इस बाइक की पुरी डिटेल जानते हैं।
यह भी पढ़े – Low Budget Mileage Bikes: कम बजट में आने वाली ये धसू बाइक, जानिए इनका माइलेज,
Kawasaki Vulcan S के नए वर्जन की खासियत
आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने इसमें 649 सीसी की कैपेसिटी वाला पैरलल-ट्वीन, एयर कुल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 59.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 62.4 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। ये बाइक राइडर-ओनली सैडल, सिंगल-पॉड हेडलैंप, स्लीक एलईडी टेललैंप, फ्रंट और रियर अलॉय व्हील, अंडरबेली एग्जॉस्ट और राउंडेड रियर फेंडर से लैस है। इस बाइक का भार 235KG का है। वहीं कंपनी ने इसमें 130MM का ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक 14 लीटर की फ्यूल कैपेसटी के साथ पेश किया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए बेहतर ड्राइविंग के लिए डुअल-चैनल ABS और रियर और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक के आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओऱ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
Kawasaki Vulcan S का इनसे होगा मुकाबला
कावासाकी के द्वारा पेश की गई अपनी प्रीमियम बाइक Vulcan S का मुकाबला Royal Enfield Super Meteor 650 और Benelli 502C से हो सकता है। ये दोनों ही बाइक Kawasaki Vulcan S के मुकाबले काफी कम कीमत पर है।
यह भी पढ़े – मात्र 45 हज़ार रुपए में Royal Enfield Classic 350 का सुनेहरा मौका, दमदार फीचर्स के साथ धसू माइलेज,
Kawasaki Vulcan S का प्राइस
Kawasaki Vulcan S को 7.1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं धरेलू मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Super Meteor 650 और Benelli 502C से होगा।