कीमत ₹9.10 लाख, R15 से मुक़ाबला
Kawasaki Ninja ZX-4RR – भारतीय टू-व्हीलर निर्माता इंडिया कावासाकी मोटर्स (IKM) ने आज अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक, निंजा ZX-4R का अपडेटेड संस्करण ZX-4RR का भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत को ₹ 9.10 लाख रखा है। यह बाइक कावासाकी लाइनअप में निंजा ZX-4R के ऊपर प्लेस की गई है और 61 हजार रुपए महंगी है।
इस हाई परफॉर्मेंस बाइक को खरीदने के लिए पूरी तरह से बनाई गई यूनिट (CBU) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा। भारत में मिडिल-वेट सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला यामाहा R15 400, KTM RC390 और TVS अपाचे 310RR जैसी बाइकों से होगा। इस बाइक की चालक सीट 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर बैठी है।
डुअल टोन कलर ऑप्शन | Kawasaki Ninja ZX-4RR
- ये खबर भी पढ़िए :-
कंपनी ने कावासाकी निंजा ZX-4R को रेसिंग टीम से प्रेरित स्पेशल लाइम ग्रीन और मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कॉम्बिनेशन के डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ सिंगल वैरिएंट में पेश किया है।
इसमें नए डिजाइन ग्राफिक्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, डुअल पॉड LED हेडलाइट, एक अपराइट विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, फ्लैश-फिटेड इंडिकेटर्स के साथ फुल-फेयरिंग, स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, टेपर्ड टेल सेक्शन, और स्लीक LED टेललैंप शामिल हैं।
कंफर्टेबल अनुभव | Kawasaki Ninja ZX-4RR
कावासाकी ZX-4RR को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इस स्पोर्ट्स बाइक में शोवा USD फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं ताकि राइडर को कंफर्टेबल अनुभव मिले। इसमें ब्रेकिंग के लिए 290 mm के डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 mm का रियर डिस्क ब्रेक है।
बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। इसके अलावा, कावासाकी निंजा ZX-4RR 4.3-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। बाइक में कस्टमाइजेबल राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रेन और रोड भी हैं।
1 thought on “Kawasaki Ninja ZX-4RR : भारत में लॉन्च हुई कावासाकी ये सुपरस्पोर्ट्स बाइक ”
Comments are closed.