Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

2500 करोड़ की कमाई कर बनी बॉलीवुड क्वीन, कैटरीना कैफ का चमकता सफर

By
On:

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. कैटरीना कैफ ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. कैटरीना की हिट फिल्मों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2500 करोड़ से ज्यादा है. आज वो बॉलीवुड पर राज करती हैं.

कैटरीना की हिट फिल्मों का कलेक्शन
कैटरीना की हिट फिल्मों और कलेक्शन की बात करें तो उनकी टाइगर 3 ने 285.52 करोड़ का बिजनेस किया था. सूर्यवंशी ने 196 करोड़, भारत ने 211.07 करोड़, टाइगर जिंदा है ने 339.16 करोड़, बैंग बैंग ने 181.03 करोड़, धूम 3 ने 284.27 करोड़, जब तक है जान ने 120.85 करोड़, एक था टाइगर ने 198.78 करोड़ का कलेक्शन किया. 

वहीं मेरे ब्रदर की दुल्हन ने 58.70 करोड़, जिंदगी न मिलेगी दोबारा ने 90.27 करोड़, राजनीति ने 93.66 करोड़, अजब प्रेम की गजब कहानी ने 64.60 करोड़, पार्टनर ने 60.05 करोड़, न्यूयॉर्क ने 45.39 करोड़, सिंह इज किंग ने 67.91 करोड़, रेस ने 60.83 करोड़, वेलकम ने 70.15 करोड़ और मैने प्यार क्यों किया ने 25.69 करोड़ का कलेक्शन किया है.

कैटरीना कैफ लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. उन्होंने एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की है. विक्की कौशल भी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उनकी एक्टिंग ने फैंस को बहुत इंप्रेस किया है. कैटरीना और विक्की की नेटवर्थ की बात करें को कैटरीना कमाई के मामले में विक्की से बहुत आगे हैं. 

कैटरीना और विक्की की नेटवर्थ, कौन ज्यादा अमीर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 224 करोड़ है. वो ब्यूटी प्रोडेक्ट्स का एक बिजनेस भी चलाती हैं. उनका बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है.  वहीं विक्की कौशल की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ आंकी गई है.

वर्क फ्रंट पर कैटरीना को फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था. इस फिल्म में वो विजय सेतुपति के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म थी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News