Karwa Chauth 2025:करवा चौथ का त्योहार आते ही हर महिला अपने लुक और सजावट को लेकर बेहद एक्साइटेड होती है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार के साथ खूबसूरत तैयार होती हैं। अगर किसी की तारीफ मिल जाए, तो दिन और भी खास बन जाता है। इस करवा चौथ पर अगर आप भी परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड दीवाज़ से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हों।
Katrina Kaif का सिंपल पिंक साड़ी लुक
अगर आप सिंपल और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ का ये करवा चौथ लुक परफेक्ट रहेगा। उन्होंने पिंक कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना था। गोल्डन झुमके, गोल्ड चूड़ियां और मंगलसूत्र के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया। कैटरीना ने बाल खुले रखे और हल्का मेकअप किया, जिससे उनका लुक बेहद नैचुरल और खूबसूरत लगा।
Vidya Balan का मिनिमलिस्ट करवा चौथ स्टाइल
अगर आप ऑफिस जाने वाली हैं या बहुत ज्यादा ड्रेसअप नहीं करना चाहतीं, तो विद्या बालन का पिंक साड़ी लुक आपके लिए बढ़िया रहेगा। विद्या ने अपनी साड़ी को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और रेड बिंदी के साथ पेयर किया। उनका लुक सॉफ्ट और क्लासी दिखता है, जो सिंपल स्टाइल पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
Mouni Roy का गोल्डन रेड ट्रेडिशनल लुक
अगर आप इस बार लाल साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो मौनी रॉय का ये लुक फॉलो कर सकती हैं। मौनी ने गोल्ड बॉर्डर वाली रेड साड़ी के साथ गोल्डन टेंपल ज्वेलरी पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन चोकर, चूड़ियों और स्मोकी आई मेकअप से पूरा किया। माथे पर लाल बिंदी और हल्का वर्मिलियन (सिंदूर) उनके ट्रेडिशनल लुक को और निखार रहा था।
Kriti Kharbanda का ग्लोइंग गोल्डन साड़ी लुक
कृति खरबंदा का गोल्डन साड़ी लुक भी इस करवा चौथ पर ट्राय किया जा सकता है। उन्होंने गोल्डन साड़ी के साथ शिमरी मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी पहनी। उनके हाथों में लाल चूड़ियां और न्यूड लिपस्टिक ने पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। ये लुक खासकर उन महिलाओं के लिए है जो गोल्डन या येलो आउटफिट पहनना पसंद करती हैं।
यह भी पढ़िए:थाना मुलताई पुलिस की कार्यवाही — गौवंश तस्करी के प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Rani Mukerji का रॉयल रेड लुक
अगर आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो रानी मुखर्जी से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं। रानी ने रेड साड़ी के साथ गोल्ड बॉर्डर वाला ब्लाउज़ पहना था। उन्होंने बालों को बन में बांधा, गोल्डन ज्वेलरी और लाल-सफेद चूड़ियां पहनीं। उनके चेहरे पर हल्का शिमरी मेकअप और माथे की लाल बिंदी ने पूरे लुक को दिव्य बना दिया।