कर्नाटक के बीदर: कर्नाटक के बीदर में भीषण सड़क हादसे में सात महिलाओं की मौत हो गई और 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात ट्रक और एक ऑटो रिक्शा की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ।
कर्नाटक के बीदर में हुआ भयानक हादसा ट्रक रिक्से की भिड़ंत में रिक्शे के उड़े परखच्चे A terrible accident happened in Bidar, Karnataka, the rickshaw blew up in a collision with a truck rickshaw.

कर्नाटक के बीदर में हुआ भयानक हादसा ट्रक रिक्से की भिड़ंत में रिक्शे के उड़े परखच्चे,मौके वारदात पर हुई 7 से भी अधिक महिलाओ की मौत,देखे तस्वीरें
बताया जा रहा है कि महिलाएं कर्नाटक के बीदर स्थित एक गांव से देर रात ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर की ओर जा रहीं थी। महिलाएं पेशे से मजदूर बताई जा रही हैं जो गांव में दिनभर मजदूरी कर लौट रही थीं। घटना बीदर के बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास हुआ। Read Also: 786 Number:अगर आपके पास 786 नंबर वाला नोट है तो आपको 3 लाख रुपए मिलेंगे, जानिए क्या करना है।
मौके वारदात पर हुई 7 से भी अधिक महिलाओ की मौत More than 7 women died on the spot incident

कर्नाटक के बीदर में हुआ भयानक हादसा ट्रक रिक्से की भिड़ंत में रिक्शे के उड़े परखच्चे A terrible accident happened in Bidar, Karnataka, the rickshaw blew up in a collision with a truck rickshaw.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि देर रात महिलाएं काम पूरा करके ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस घर की ओर लौट रही थी। तभी बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास बेकाबू ट्रक की ऑटो रिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। सात महिलाओं की मौत हो चुकी है। जिनकी पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है।पुलिस ने कहा कि दोनों वाहनों के चालक समेत 11 लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।