Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

करीना कपूर की नई फिल्म Daayra का ऐलान, फैंस के बीच बढ़ा उत्साह

By
On:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पिछले कुछ समय से पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। मगर अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही। बेबो जल्दी ही एक क्राइम ड्रामा मूवी में लीड रोल प्ले करने वाली हैं। इस फिल्म के बारे में अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। पिछले कुछ वक्त से साउथ और हिंदी फिल्म का शानदार ताल-मेल देखने को मिल रहा है।

मेघना गुलजार ला रहीं हैं 'Daayra'
कई साउथ के कलाकार हिंदी फिल्मों में शानदार काम कर रहे हैं। ऐसे ही बॉलीवुड के कई सितारों ने साउथ की फिल्मों में शानदार डेब्यू किया है। इस कड़ी में अब बेबो भी अपनी नई फिल्म में साउथ के मशहूर अभिनेता के साथ नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो पोस्ट करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। जिस कलाकार की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है पृथ्वीराज सुकुमारन। जी हां, पृथ्वीराज फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं।

साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज ने हाल ही में फिल्म ‘दायरा’ को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे निर्देशक मेघना गुलजार और को-स्टार करीना कपूर खान के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में तीनों गंभीर बातचीत में दिखे, जबकि दूसरी में उनके चेहरे पर मुस्कान थी। इन तस्वीरों के साथ पृथ्वीराज ने लिखा, "कुछ कहानियां उस पल से आपके साथ रह जाती हैं जब आप उन्हें सुनते हैं। मेरे लिए ‘दायरा’ ऐसी ही कहानी है। मेघना गुलजार और करीना कपूर खान के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। सभी को विशु की शुभकामनाएं!"

करीना कपूर खान ने भी इन खास पलों को शेयर किया और अपने पोस्ट में लिखा, "मैं हमेशा कहती हूं कि मैं डायरेक्टर के अनुसार काम करती हूं। इस बार मुझे हमारे इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक मेघना गुलजार और शानदार अभिनेता पृथ्वीराज के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं उनके काम की दिल से सराहना करती हूं। ये मेरी ड्रीम टीम है – दायरा, चलो मैं तैयार हूं!"

महीनों की अटकलों के बाद हुई फिल्म की पुष्टि
फिल्म ‘दायरा’ को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा थी। 2024 की शुरुआत में इसका नाम सामने आया था, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अब जाकर हुई है। इस महीने की शुरुआत में 7 अप्रैल को पृथ्वीराज और करीना को मुंबई में एक साथ देखा गया था, जिससे अटकलें और तेज हो गई थीं। पहले इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना का नाम जुड़ा था, लेकिन डेट क्लैश के चलते वे प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News