Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kantara 2: इस फिल्म को लेकर एक्टर ऋषभ शेट्टी बड़ा अपडेट, दूसरा पार्ट होगा और भी दमदार,

By
On:

Kantara 2 Released Date: एक्टर ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ को फैंस का खूब प्यार मिला है। ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक तहलका मचा कर रखा हुआ है। अब जल्द ही इस फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा 2’ आने वाला है। ‘कांतारा’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि की है। ‘कांतरा 2’ में भी ऋषभ शेट्टी लीड रोल करेंगे और निर्देशन की जिम्मेदारी भी वही संभालेंगे। निर्देशक ऋषभ शेट्टी फिल्म के सीक्वल नहीं, प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – Viral Video: लड़की ने अपनी हॉटनेस से लगाया ऐसा तड़का की लोगो का दिल हुआ घायल,

फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के प्रीक्वल की घोषणा की है। सीक्वल की घोषणा करते हुए कहा, ‘ हम बहुत खुश है और उन लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने कांतारा को इतना समर्थन -प्यार दिया और इस सफर को आगे बढ़ाया। फिल्म ‘कांतारा’ के 100 दिन पूरे होने पर मैं इस खास मौके पर Kantara 2 के प्रीक्वल की घोषणा कर रहा हूं। आपने जो देखा है वह वास्तव में पार्ट 2 है, पार्ट 1 अगले साल आएगा।’

Kantara 2 फिल्म का बजट-

विजय किरागंदूर ने ‘कांतारा 2’ के बजट को लेकर भी बात की और कहा कि प्रीक्वल का बजट ‘कांतारा’ से अधिक होगा। बता दें कि होम्बले स्टूडियोज ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में फिल्मों और वेब सीरीज पर 30 अरब रुपये का निवेश करने की बात कही थी। ऐसे में जाहिर है कि ‘कांतार 2’ पर भी अच्छा दांव लगाया जाएगा।

Kantara 2: इस फिल्म को लेकर एक्टर ऋषभ शेट्टी बड़ा अपडेट, दूसरा पार्ट होगा और भी दमदार,
Kantara 2: इस फिल्म को लेकर एक्टर ऋषभ शेट्टी बड़ा अपडेट, दूसरा पार्ट होगा और भी दमदार,

यह भी पढ़े – Best 5G Smartphone Under 12K: धसू लुक और फीचर्स से भरपूर ये धसू स्मार्टफोन घर कम कीमत में,

Kantara 2 रिलीज डेट-

एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने यह भी कहा कि ‘ऋषभ फिलहाल फिल्म से जुड़ी रिसर्च में बिजी हैं। टीम जून से प्रीक्वल की शूटिंग की तैयारी शुरू करने वाली है, क्योंकि फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग के लिए बारिश के मौसम की जरूरत है।’ विजय किरागंदूर ने कहा कि अगले साल अप्रैल या मई तक वह इस फिल्म को रिलीज कर सकते हैं। साथ ही इसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की भी तैयारी है। फिल्म Kantara 2 के प्रीक्वल का निर्माण होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदुर और चालुवे गौड़ा द्वारा किया जाएगा।

दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज देखते हुए इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया गया था। पहले इसे कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News