Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राजस्थान की ये कामधेनु बना देगी पशुपालको को लखपति, जानिए इस गाय की कीमत

By
On:

राजस्थान की ये कामधेनु बना देगी पशुपालको को लखपति, जानिए इस गाय की कीमत, क्या आप एक ऐसे गाय की तलाश कर रहे हैं जो कम दाम में मिलती है और ज्यादा दूध देती है?

तो राजस्थान की राठी गाय आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. राठी गाय को राजस्थान की कामधेनु भी कहा जाता है. इसकी कीमत ज़्यादा नहीं होती और इसका पालन करना भी काफी आसान है।

यह खबर भी पढ़िए – Desi Jugaad Video: किसान ने कुएँ से पानी निकालने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, जुगाड़ देख आप भी रह जाओगे हैरान

राठी गाय की पहचान

राठी गाय दिखने में भले ही साधारण गाय लगती हो, लेकिन इसके अपने खास गुण हैं. इसकी पहचान के लिए इन बातों का ध्यान रखें:

राजस्थान की ये कामधेनु बना देगी पशुपालको को लखपति, जानिए इस गाय की कीमत
  • रंग: राठी गाय काले, सफेद और भूरे रंग की हो सकती है.
  • लंबाई: इसकी लंबाई लगभग 114.5 सेंटीमीटर होती है.
  • वज़न: रथी गाय का वज़न 280 से 300 किलोग्राम के बीच होता है.
  • चेहरा: इनका चेहरा चौड़ा होता है, जो आंखों के बीच से थोड़ा خم होता हुआ होता है.
  • सींग: राठी गाय के सींग बाहर की ओर, ऊपर की ओर और अंदर की ओर भी मुड़े हुए नज़र आते हैं.

राठी गाय की कीमत

जैसा कि हमने बताया कि राठी गाय की कीमत ज्यादा नहीं होती है. आप इसे ₹ 20000 से ₹ 60000 के बीच में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत दूध देने की मात्रा, उम्र और सेहत के हिसाब से कम या ज़्यादा हो सकती है।

राठी गाय की दूध देने की क्षमता

यह खबर भी पढ़िए – Optical illusion: आज बीरबल भी होता तो 3 सेकंड में PO6 में छिपे हुए 106 को ढूंढने में निकल जाता पसीना

अगर आप राठी गाय की अच्छी देखभाल करते हैं, तो यह रोज़ाना 8 से 12 लीटर दूध आसानी से दे सकती है. वहीं, अगर आप इसे बहुत अच्छी तरह से पालते हैं, तो यह एक दिन में 18 लीटर दूध तक भी दे सकती है. राठी गाय पहली बार 36 से 12 महीने के बीच में बछड़े को जन्म देती है और हर 15 से 20 महीने बाद दोबारा जन्म दे सकती है. एक बार में यह करीब 1560 लीटर दूध देती है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “राजस्थान की ये कामधेनु बना देगी पशुपालको को लखपति, जानिए इस गाय की कीमत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News