Kamalnath News – कमलनाथ के बंगले से हटा जयश्रीराम का झंडा

By
On:
Follow Us

Kamalnath Newsभोपाल/बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी)– पिछले कई दिनों से विशेषकर कांग्रेस की राजनीति में सबसे अधिक चर्चा का केंद्र बने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भाजपा में जाने की अटकलों पर रोज नए समीकरण सामने आ रहे हैं। कभी कमलनाथ के कट्टर समर्थक यह बोलते हैं कि साहब का भाजपा में जाना तय हो गया है वहीं अब बोल रहे हैं कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैं जा रहा हूं। दिल्ली में अपने निवास से बाहर निकलते समय पत्रकारों ने जब कमलनाथ से बात करी तो मीडिया से उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है मैं तेरव्हीं में जा रहा हूं। इधर पूर्व मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर दो दिन पूर्व लगा जयश्री राम का झंडा आज हट गया।

कई कमलनाथ समर्थकों ने दिखाई जल्दी | Kamalnath News

मध्यप्रदेश के कई कमलनाथ समर्थक कांग्रेसी कमलनाथ की आड़ में भाजपा में जाने के लिए इतने उतावले दिखाई दिए कि उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे कमलनाथ के दिल्ली पहुंचते ही दिल्ली पहुंचना शुरू कर दिया। इनमें बैतूल के भी कई बड़े नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और मुलताई के विधायक रहे सुखदेव पांसे तो तत्काल दिल्ली पहुंच गए थे लेकिन बैतूल के पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं अपने स्वयं के काम से आया हूं। वहीं बताया जा रहा है कि आमला से दो बार कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव हारे मनोज मालवे तो यह मानकर चल रहे थे कि अब उनकी भाजपा में एंट्री तय है। कल खबरवाणी के पूछने पर भी स्पष्ट कर दिया था कि कमलनाथ के निर्णय के साथ हूं। इसका अर्थ यह था कि यदि वे भाजपा में जा रहे हैं तो मैं भी उनके साथ भाजपा में दिखूंगा।

कांग्रेस को एकजुट रखने का प्रयास

कमलनाथ के पिछले कई दिनों से भाजपा में जाने को लेकर हो रही देश व्यापी चर्चा के बाद कांग्रेस हाईकमान डैमेज कंट्रोल में जुट गया है और कांग्रेस एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने भोपाल में कांग्रेस के सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। वहीं दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर भी बैठक चल रही है जिसमें मध्यप्रदेश के कुछ विधायक, पूर्व विधायक और नेता शामिल है। कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री तथा उनके लिए छिंदवाड़ा विधानसभा सीट छोडऩे वाले दीपक सक्सेना ने तो दो दिन पहले ही कह दिया था कि अगले एक-दो दिन में कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी ज्वाईन कर लेंगे। यही स्थिति कमलनाथ के कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की थी। उन्होंने तो अपने सोशल हैंडल से तत्काल कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हटा दिया था और कहा था कि कमलनाथ जिधर जाएंगे वहीं सज्जन सिंह वर्मा जाएंगे। लेकिन अब सभी समर्थक नेता शांत हो गए हैं।

निष्ठावान कांग्रेसी भी आए सामने | Kamalnath News

खबरवाणी ने कमलनाथ के भाजपा में जाने की स्थिति में जब जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से उनकी भविष्य की रणनीति पर पूछा तो सिर्फ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत वागद्रे ने और कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि वे पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी में ही रहेंगे। वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हारे राहुल उइके ने भी अपना रूख बता दी कि वे भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ रहेंगे। वहीं जिला कांग्रेस शहर के अध्यक्ष सुनील शर्मा और पूर्व विधायक निलय डागा ने सीधे-सीधे से कोई जवाब नहीं दिया था।