काले टमाटर की खेती से बन जाओगे लखपति, इस आसान तरीके से करे काले टमाटर की खेती, आज के समय में किसान भी खेती से अधिक कमाई करने के लिए नए और वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर रहा है, साथ ही फसल की अधिक पैदावार लेने के लिए उसकी उन्नत किस्मो की बुवाई कर रहे है.
इन दिनों बहुत से किसान बागबानी फसलों की खेती करके लाखो की कमाई कर रहे है, क्योकि इनकी डिमांड पूरा साल बनी रहती है,आप भी खेती में रूचि रखते है, तो आपके लिए भी सब्जियों की खेती एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है, आज हम आपके लिए काले टमाटर की खेती के बारे में जानकारी लेकर आये है।
इन राज्यों पर की जाती है काले टमाटर की खेती
आपको बता दे की देश में अब सिर्फ लाल ही नहीं बल्कि काले टमाटर की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है, देश के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के किसान बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन ले रहे है। टमाटर की खेती के लिए सबसे पहले नर्सरी में टमाटर के पौधे तैयार किए जाते हैं, जिसके लिए नर्सरी की मिट्टी को भंगुर बनाना फायदेमंद होता है।
काले टमाटर की खेती जानिए कैसे करे
आपको बता दें कि काले टमाटर की खेती आप लाल टमाटर की तरह किसी भी समय नहीं कर सकते है, आप इसके पौधों की रोपाई जनवरी के महीने में की जाती है और जो की आपको रोपाई के 3 महीने के भीतर की लगभग मार्च-अप्रैल के महीने में काले टमाटर का उत्पादन मिलने लगता है। इसकी खेती 10 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर की जाती है।
काले टमाटर की खेती से बन जाओगे लखपति, इस आसान तरीके से करे काले टमाटर की खेती
पौधे 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान में अच्छी तरह से बढ़ते हैं। काले टमाटर की खेती के लिए सूक्ष्मजीवों और सूक्ष्मजीवों से भरपूर दोमट मिट्टी उपयुक्त है इसे दोमट मिट्टी में भी उगाया जा सकता है। जो आपकी फसल के उत्पादन बढ़ने में मदद करता है।
काले टमाटर की खेती से होगा जबरदस्त उत्पादन
आपकी जानकारी के लिए बतादे काले टमाटर की खेती के अगर आप जबरदस्त उत्पादन लेना चाहते है, आप सबसे पहले खेतो की गहरी जुताई करके उसमे पर्याप्त मात्रा में खाद डालना होगा। जिसके बाद नर्सरी में बीज बोने के 30 दिन बाद खेत में पौधे की रप्पई करे। बीजों को मिट्टी की सतह से 20 से 25 सेंटीमीटर की ऊंचाई पर लगाना होता है।
काले टमाटर के पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, साथ ही समय-समय पर कम से कम 15 दिनों में खाद्य और निदाई-गुड़ाई करने और समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते है।
काले टमाटर की खेती से होगा इतना मुनाफा
काले टमाटर की खेती से होने आमदनी की बात करे तो आप को इसकी खेती में लाल टमाटर की तुलना में अधिक मुनाफा हो सकता है, क्योकि बाजार में इसका भाव लाल टमाटर की तुलना में काफी अधिक होता है, अगर आप हेक्टेयर भूमि में काले टमाटर की खेती करते है, तो आप इससे पूरा लागत निकलकर लगभग 4 से 5 लाख प्रति हेक्टेयर का लाभ उठाया जा सकता है।
2 thoughts on “काले टमाटर की खेती से बन जाओगे लखपति, इस आसान तरीके से करे काले टमाटर की खेती”
Comments are closed.