खबरवाणी
कलार समाज ने मनाई भगवान सहस्रबाहु जयंती
मुलताई।नगर में कलार समाज द्वारा रविवार को भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु की शोभा यात्रा समाज के संतोष जायसवाल के निवास से निकल गई जो की नागपुर नाके से होते हुए मां ताप्ती मंदिर पहुंची। जहां पर मां ताप्ती की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद शोभायात्रा फव्वारा चौक होते हुये सावरिया लॉन पहुंची। शोभा यात्रा का मार्ग में नागपुर नाके पर स्थित महाराजा ट्रांसपोर्ट के पास ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर सजल शिवहरे द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुये जिसमें राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला स्तरीय सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाराम जी शिवहरे प्रदेश मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,आशा गौरी शंकर आर्य, अखिल भारतीय जायसवाल संवर्गीय कलार समाज की राष्ट्रीय संयोजिका , विशेष अतिथि राजेन्द्र जायसवाल पुर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश खाद्य-आपुर्ति निगम ,अतिथि अशोक मालवीय अखिल भारतीय जायसवाल संवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप जायसवाल प्रदेश महा मंत्री युवा अखिल भारतीय जायसवाल महा सभा भोपाल ,नितेश जायसवाल अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववगीय महासभा के राष्ट्रीय युवा महा सचिव बैतुल, मुलताई नगर अध्यक्ष राजेन्द्र शिवहरे, सचिव अरुण कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष भवानी पटेल ,आकाश मोहवंशी ,सह सचिव पियुष शिवहरे, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सह कोषाध्यक्ष दीपक शिवहरे, मिडिया प्रभारी सजल शिवहरे ,नगर महिला अध्यक्ष हेमा अजय शिवहरे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रेखा राजेन्द्र शिवहरे द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।जिसके बाद भगवान सहस्त्रबाहु जी की आरती की गई । इस अवसर पर समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सभी वरिष्ठ पदाधिकारी का भी सम्मान किया गया।





