Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

काला नाग पॅहुचा घर में सो रही बच्ची के पास,जैसे ही फ़ुफ़कारा तो देख कर…

By
On:

पालने में एक नन्ही सी बच्ची सो रही थी तभी घर के अंदर बनी सीढ़ियोंसे फुफकारने की आवाज सुनाई देने लगी. जब उस बच्ची की मां ने इधर उधर नजर दौड़ाई तो उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई. पालने के पास सीढ़ियों पर एक खतरनाक कोबरा प्रजाति का 4 फीट लंबा सांप कुंडली मारे बैठा हुआ था और महिला को देखते ही और गुस्से में आ गया.

काला नाग पॅहुचा घर में सो रही बच्ची के पास,जैसे ही फ़ुफ़कारा तो देख कर…

तत्काल ही मां ने अपनी बच्ची पालने से उठाया और चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल पड़ी. घर के अंदर मौजूद अन्य लोग भी डर की वजह से बाहर आ गए. घर के कुछ सदस्यों ने हिम्मत दिखाकर सीढ़ियों के पास रखी बोरियां और ईंट हटा दीं. लेकिन ना तो वह काला नाग वहां से हट रहा था और ना ही अपने गुस्से को शांत कर पा रहा था तमाम प्रयासों के बाद भी जब घर मालिकों को सफलता नहीं मिली तो फिर उन्होंने स्नेक कैचर को बुलवाया. जब उसने पकड़ने का प्रयास किया तो वह फन फैलाकर फुफकार जोर जोर से मारने लगा.

काला नाग पॅहुचा घर में सो रही बच्ची के पास,जैसे ही फ़ुफ़कारा तो देख कर…

कोबरे के फन मारने की फुर्ती को देख कर भी आप उसकी गुस्सा का अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि स्नेक कैचर अकील बाबा ने 10 मिनट में ही उसे काबू में कर पकड़ लिया और बाहर लेकर आए जहां आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए इसके बाद उसको ब्रा को उन्होंने पकड़कर थैली में बंद कर लिया वही इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.

झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़ें

अकील बाबा ने बताया कि बारिश के मौसम में सर्पदंश से मौत होने की अधिकतर खबरें सामने आ रही है अगर किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो जाती है तो वह झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े वह सीधा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज या सागर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर स्नेक के इंजेक्शन मौजूद है इलाज होने से लोगों की जान बच सकती है और साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय बारिश का मौसम होने की वजह से बिलों में पानी भर गया है इसलिए जहरीले जीव जंतु सुखी जगह में आ जाते हैं.

यह भी पढ़े : घर की फर्श करना है एक दम क्लीन साफ तो बस मिला दीजिये पानी में यह फर्श चमकेंगी शीशे जैसी

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News