Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kal ka Mausam: शीतलहर और बारिश से कांपेगी 10 राज्य, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

By
On:

Kal ka Mausam: देश के कई राज्यों में ठंड और बारिश का दोहरा असर देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात “मोंथा” (Cyclone Montha) ने उत्तर भारत के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य भारत के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।

उत्तर भारत में बारिश और ठंड का असर

दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में चक्रवात मोंथा का असर साफ दिखने लगा है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान में 30 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। कई इलाकों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा।

दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार दक्षिण भारत के केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। तेलंगाना में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। रायलसीमा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

पूर्व और मध्य भारत में मौसम का बदलता मिजाज

पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 30 और 31 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश और विदर्भ के कई हिस्सों में बिजली गिरने और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। ओडिशा में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Read Also:8th Pay Commission: कब बढ़ेगी सैलरी और कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, जानें पूरी जानकारी

पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत में मौसम का हाल

गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News