खबरवाणी
बगडोना आदिवासी मेले में कबड्डी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र, विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार
खबरवाणी न्यूज, रफीक
सारनी। बगडोना स्थित आदिवासी मेला स्थल पर आयोजित आदिवासी मेले में पुरुष एवं महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता मेले का प्रमुख आकर्षण बनी रही। रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए दूर-दराज के गांवों से हजारों दर्शक पहुंचे और खिलाड़ियों के शानदार खेल का भरपूर आनंद लिया। पूरे मेला परिसर में खेल भावना और उत्साह का माहौल बना रहा।
महिला कबड्डी वर्ग में मराठा लायंस नागपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹25,800 का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा रहा, जिसे ₹13,750 का पुरस्कार मिला। तृतीय स्थान साइनर क्लब अमरावती ने हासिल किया और ₹10,700 प्राप्त किए। चतुर्थ स्थान जिला कबड्डी संघ बेतूल को मिला, जिसे ₹5,500 का पुरस्कार दिया गया। वहीं पांचवें स्थान पर सनी वंडर्स जबलपुर और छठवें स्थान पर विजय क्लब जमानी जूनियर रहे, दोनों को ₹5,000-₹5,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरुष कबड्डी वर्ग में न्यू स्टार महेंद्रवादी ने प्रथम स्थान हासिल कर ₹16,500 का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान इंडियन क्लब बगडोना को मिला, जिसे ₹11,000 दिए गए। तृतीय स्थान डीएमजी कऊपानी ने प्राप्त किया और ₹7,000 का पुरस्कार जीता। चतुर्थ स्थान आरसीएस जुजारपुर को मिला, जिसे ₹5,000 दिए गए। पांचवें स्थान पर युवा पलटन बासपुर रही, जिसे ₹3,000 का पुरस्कार मिला, जबकि छठवें स्थान पर एएसके डोरी को ₹1,500 का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आयोजकों ने बताया कि कबड्डी जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल रहा है और आदिवासी संस्कृति व खेल परंपराओं को बढ़ावा मिल रहा है। कुल मिलाकर बगडोना का आदिवासी मेला खेल, संस्कृति और जनसहभागिता का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा, जहां कबड्डी प्रतियोगिता ने मेले की शोभा को और भी बढ़ा दिया।





