Kaam Ka Video – आज कल के लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करते हैं अपने फ़ोन में लोग अक्सर कई मजेदार चीज़ें एक दूसरे को शेयर करते रहते हैं कई बार। सोशल मीडिया पर कई बार कुछ काम की चीज़ें भी मिल जाती हैं जो टाइम वैल्यू मानी जाती हैं। आपने अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई 5 मिनट लाइफ हैक देखें होंगे जो काफी टाइम सेविंग होते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स ने सब्जी में तैर रहे एक्स्ट्रा और अनहेल्थी तेल निकालने का शानदार जुगाड़ लगाया है।(Exta Oil Removal With Ice) वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स ने गोल आकार बर्फ की मदद से सब्जी पर जमा हुआ सारा एक्स्ट्रा अन्हेल्थी आयल निकाल लिया।
बर्फ का ये जुगाड़ पहले देखा नहीं होगा
दरअसल, इस वीडियो को काफी लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है. एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कैसे तेल निकालने के लिए बर्फ का इस्तेमाल किया जाता है. इस वीडियो में दिख रहा है कि इस शख्स ने खाने के ऊपर तैरने वाले अनहेल्दी एक्स्ट्रा तेल को निकालने का धांसू जुगाड़ ढूंढ निकाला है. यह शख्स एक गोल आकार के बर्फ के बड़े से टुकड़े के इस्तेमाल से खाने के ऊपर तैर रहे तेल को आराम से निकाल देता है.
बर्फ में चिपका सारा फैट
इसके लिए पहले वह बर्फ के टुकड़े को तेल में डुबाता है. जैसे ही बर्फ उसमें जाता है, खाने के ऊपर तैरने वाली चिकनाई की मोटी सी परत बर्फ के टुकड़े पर चिपक जाती है. फिर शख्स उस तेल को बर्फ से अलग कर देता है. इसके बाद वह यही प्रक्रिया को दोहराता है. इस जुगाड़ को देखकर लोग चौंक गए और मजेदार प्रतिक्रिया देने लगे.
यह वीडियो इसलिए भी मजेदार है क्योंकि खाने में अधिक तेल को लेकर कुछ लोग काफी सतर्क रहते हैं. एक यूजर ने तो रिप्लाई करते हुए चुटकी भी ली कि यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए. कुछ यूजर इस फॉर्मूले को ढाबों तक पहुंचाने की अपील भी कर रहे हैं. सिर्फ 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
Source – Internet