महापंचायत में बोले डॉ. हीरालाल अलावा
JYAS News – मुलताई। विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू होते ही जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने भी अपने चुनावी अभियान का आगाज पवित्र ताप्ती नदी के उद्गम स्थल से शुरू किया।
मुलताई में आयोजित जयस की महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा(Dr. Hira Lal Alawa) भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जेलों में 85 प्रतिशत आदिवासी बंद हैं। यह रिपोर्ट सरकारी आंकड़ों से सामने आई है। शिवराज मामा बोलते हैं कि छोटे केस वापस ले लेंगे लेकिन वे झूठा वादा करते हैं और केस वापस नहीं लेते हैं। डॉ. अलावा(Dr. Hira Lal Alawa) ने कहा कि आदिवासियों को जागरूक होना चाहिए और राजनैतिक रूप से सक्षम बनना चाहिए। आदिवासियों को आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीटों पर भी चुनाव लडऩा चाहिए। अधिकार तब मिलेगा जब हम लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों का 70 साल में विकास नहीं हुआ है। आदिवासी समाज को गुमराह किया गया है। आदिवासी समाज के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं आती हैं लेकिन इन योजनाओं का लाभ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मिल जाता है। प्रदेश में पेसा एक्ट 2022 बना पर उसका पालन नहीं होने से आदिवासियों को फायदा नहीं मिल रहा है। प्रदेश में 5 वीं और 6 वीं अनसूची का भी पालन नहीं हो रहा है।
शिक्षित युवाओं को विधानसभा में भेंजे | JYAS News
गौरतलब है कि जयस ने महापंचायत के माध्यम से मिशन युवा नेतृत्व 2023 का आगाज किया है। डॉ. अलावा(Dr. Hira Lal Alawa) ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक पार्टियों के झंडे उठाने वालों को चुनाव जिताते हैं लेकिन हम समाज के शिक्षित युवाओं को मौका दें और उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजे। उन्होंने राजनैतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कहीं टाईगर पालने के नाम पर तो कहीं किसी और योजना के नाम पर आदिवासी गांव को विस्थापित किया जा रहा है। आज भी आदिवासी जल, जंगल और जमीन के हक को लेकर लड़ाई लड़ रहा है।
गठनबंधन को लेकर अभी तय नहीं
पत्रकारों से चर्चा के दौरान डॉ. अलावा ने कांग्रेस गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल जयस मध्यप्रदेश में 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन को लेकर अभी तक कोई औपचारिक बात नहीं हुई है। संगठन में चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के मुद्दे पर जो पार्टी समर्थन करेगी उससे गठबंधन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने आऊटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भर्ती कर दी है जिसके कारण आरक्षण समाप्त होता जा रहा है। इसको लेकर आदिवासी समाज भाजपा से सख्त नाराज है।
यह थे मौजूद | JYAS News
जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे के नेतृत्व में लगभग 10 हजार की तादाद में जनसैलाब महापंचायत में उपस्थित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जयस राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा, विजय डामोर जयस जिलाध्यक्ष बड़वानी, हरदा से धनसिंह भलावी, राजेश कर्मा, छिंदवाड़ा महेंद्र परतेती, बैतूल से राकेश महाले उपस्थित हुए। जयस महापंचायत के दौरान गोंडी आर्केस्ट्रा सिंगर- मुकेश धुर्वे, ममता उइके, दिलीप पंद्राम, कंचन कुमरे, पवन मर्सकोले सांस्कृतिक कार्यक्रम ढोल टीमकी डांस भीमपुर, ढोल मंजुरा डांस – भीमपुर, गदली सुसुम डास- भैंसदेही, डंडार डांस घोड़ाडोंगरी द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।