लड़की की जूती में नजार आया जहरीला सांप, नजारा कैद कर लोगों को किया सावधान | देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

लड़की की जूती में नजार आया जहरीला सांप, नजारा कैद कर लोगों को किया सावधान | देखे वीडियो

ये भी पढ़िए – लड़की की जूती में नजार आया जहरीला सांप, नजारा कैद कर लोगों को किया सावधान | देखे वीडियो

Sanp Ka Video: सांप की वैसे तो हर प्रजाति ही खतरनाक होती है. मगर कुछ सांप ज्यादा ही खतरनाक होते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों के अलग-अलग वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार तो सांप बेडरूम में छिपे मिलते हैं. इतना ही नहीं स्कूटी की डिक्की में भी सांप के छिपे होने से जुड़ा दृश्य वायरल हो चुका है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें एक जहरीला सांप लड़की की जूती में छिप गया. इस बात की खबर भी किसी को नहीं लगी. एकाएक जब सांप पर लड़की की नजर पड़ी तो होश ही उड़ गए. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो चौंकाने वाला है.

ये भी पढ़िए – भालू ने लोगों की पिकनिक का मज़ा किया किरकिरा, परिवार के सदस्य शेयर किया वीडियो,

जूती में बैठा था सांप

कहा जाता है कि सांप और इंसान दोनों इसी कामना में होते हैं कभी एक दूसरे से उनका सामना ना हो. मगर जब सामने होता है तो दृश्य काफी खतरनाक होता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि खतरनाक सांप रेंगते हुए चुपके से लड़की की जूती में छिप गया. सांप के होने की खबर किसी को भी ना लगी. मगर जैसे ही लड़की अपनी जूती को पहनने के लिए गई उसके होश उड़ गए. क्योंकि सांप अचानक निकला और लड़की को डसने के लिए फन फैला दिया. देखने में सांप अभी छोटा नजर आ रहा है लेकिन जिस तरह उसने अटैक किया किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.