Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अयोध्या में जैसे अविरल सरयू बहती है वैसे ही अविरल निर्मल कुड़मुड़ हो पंडित श्याम मानवत

By
On:

खबरवाणी

अयोध्या में जैसे अविरल सरयू बहती है वैसे ही अविरल निर्मल कुड़मुड़ हो पंडित श्याम मानवत

माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के सप्तसूत्रीय कार्यक्रम अंतर्गत नदी शुद्धि अभियान का शुभारंभ

आमला:- जांबाड़ा में श्री राम कथा के दौरान कथावाचक पंडित श्याम मानवत, श्री राम कथा आयोजन समिति, अखिल विश्व गायत्री परिवार, ग्राम पंचायत, श्री कृष्णलीला फाउंडेशन, म प्र पुलिस एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कुड़मुड नदी पर सफाई अभियान चलाया। नदी में जो अपशिष्ट पदार्थ, मूर्ति विसर्जन के अवशेष जो जल को गंदा कर रहे थे उसे स्वयं कथा वाचक एवं ग्राम सरपंच रामचन्द्र देशमुख ने निकाला l आगामी वर्ष को माता भगवती देवी का जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस निमित्त सफाई अभियान का प्रारंभ किया। कथावाचक पंडित श्याम मानवत ने कहा कि गायत्री परिवार का नदियों एवं जल स्त्रोतों की सफाई का अभियान में विगत दो वर्षों से लगातार देख रहा हूं। 108 कुंडी यज्ञ का भव्य आयोजन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान के रूप में मिल का पत्थर साबित हुआ है। गायत्री परिवार चेतना केंद्र जांबाड़ा के गुलबराव देशमुख, धनराज चंदेल, रविन्द्र देशमुख, रामराव देशमुख ने बताया कि रामकथा के दौरान पंडित जी ने नदियों की साफ सफाई को लेकर जो जागरूकता संदेश दिया वह हमे प्रभावित कर गया हम नदी के आस पास गंदगी नहीं होने देंगे एवं पूजन सामग्री नदी में नहीं डालेंगे इसकी शपथ ली है। म प्र पुलिस का साफ सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी देख कर श्री मानवत ने कहा कि हमारे सुरक्षा कर्मी यदि इस पुनीत कार्य में लग गए है तो मेरा यह विश्वास है कि यह साफ सफाई अभियान पूरे देश के लिए मॉडल रूप में देखा जाएगा। सफाई अभियान में पंडित राजेंद्र उपाध्याय, निलेश मालवीय, भरत रावत, नर्मदा प्रसाद सोलंकी, बिहारी लाल साहू, रामदयाल सोनी, प्रधान आरक्षक बसंत उइके सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News