Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jungle Fire : जंगलों में लगी आग: धू-धूकर जल रही वन संपदा

By
Last updated:

दक्षिण वन मंडल में 27 मार्च को 37 पाइंट और 28 मार्च को 24 पाइंट में लगी आग

बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – ग्रीष्म ऋतु अभी अपने पूरे शबाव पर नहीं आई है लेकिन तापमान में हो रही दिनों दिन बढ़ोत्तरी से जंगल भी आग की चपेट में आने लगे हैं। आग जलने से बेशकीमती वन संपदा धू-धूकर जल जल रही है। आग बुझाने के लिए वन महकमे का अमला सहित वन सुरक्षा समिति के सदस्य ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। कहीं-कहीं आग पर जहां काबू पा लिया गया है वहीं कई जगह आग बेकाबू भी हो रही है। हालांकि आग बुझाने में वन अमला कहीं मुस्तैद तो कहीं सुस्त नजर आ रहा है।

दो दिनों में 61 पाइंटों पर लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण वन मंडल के जंगलों में आग अपना विकराल रूप धारण कर रही है। दक्षिण वन मंडल में 27 मार्च को जहां 37 पाइंटों पर आग ली थी वहीं 28 मार्च को 24 पाइंटों भी आग के हवाले हो गए हैं। जंगलों में लगी इस आग को बुझाने के लिए वन महकमा सतत् प्रयास कर रहा है जिसमें उसे कहीं सफलता तो कहीं असफलता हाथ लगी है। बावजूद इसके महकमे के प्रयास लगातार जारी है।

27 मार्च को इन कम्पाटमेंट में लगी आग

दक्षिण वन मंडल के रेंज भैंसदेही, बीट ईस्ट माजरी, कम्पाटमेंट 772, कम्पाटमेंट 770, कम्पाटमेंट 771, बीट ईस्ट लोकलदरी कम्पाटमेंट 769, बीट जमुलनी कम्पाटमेंट 1005, बीट ससोदाढाना कम्पाटमेंट 759, कम्पाटमेंट 760, बीट भैंसदेही कम्पाटमेंट 1073, कम्पाटमेंट 796, कम्पाटमेंट 1037, कम्पाटमेंट 1637, कम्पाटमेंट 796, ताप्ती रेंज बीट टेमोरनी 1080, आठनेर रेंज बीट नार्थ पाट कम्पाटमेंट 626, नार्थ पाट 627, वेस्ट सोनमहु कम्पाटमेंट 623, कम्पाटमेंट 624, बीट ईस्ट पाट कम्पाटमेंट 630, कम्पाटमेंट 632, नार्थ पाट कम्पाटमेंट 629, बीट दाबका कम्पाटमेंट 582, कम्पाटमेंट 583, मुलताई रेंज बीट डोंगरपुर कम्पाटमेंट 948, बीट वेस्ट पिपरिया कम्पाटमेंट 555, बीट सिवनपानी कम्पाटमेंट 556 सहित 37 पाइंट शामिल हैं जिनमें आग लगी थी।

28 मार्च को 24 पाइंटों पर लगी आग

दक्षिण वनमंडल के ही 24 पाइंटों पर 28 मार्च को आग लग गई है। जिन कंपाटमेंट में आग लगी है उनमें रेंज सांवलमेंढ़ा बीट ससोढाना कम्पाटमेंट 760, बीट खोमई कम्पाटमेंट 732, कम्पाटमेंट 992, बीट सुपला कम्पाटमेंट 993, रेंज ताप्ती बीट कोलगांव कम्पाटमेंट 1094, रेंज आठनेर बीज नार्थ पाट कम्पाटमेंट 627, बीट साऊथ चिखली कम्पाटमेंट 641, बीट वेस्ट पाट कम्पाटमेंट 634 सहित अन्य शामिल है।

आग पर काबू पाने किए जा रहे प्रयास

दक्षिण वन मंडल के मुलताई रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक रहंगडाले ने बताया कि 27 मार्च को लगी हुई आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में तापमान अधिक बढऩे की वजह से जंगलों में आग लग रही है। श्री रहंगडाले ने बताया कि वन अमला, वन समितियों सहित ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रहा है जिसमें अमले को सफलता भी मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां आग लगी हुई है उस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News