Bache Ka Jugaad – जंगल से लकड़ियां लाने के लिए 8 साल के बच्चे ने गया तगड़ा जुगाड़, देखे तस्वीर,

By
Last updated:
Follow Us

Bache Ka Jugaad – जंगल से लकड़ियां लाने के लिए 8 साल के बच्चे ने गया तगड़ा जुगाड़, देखे तस्वीर,

ये भी पढ़े – Kisan Viral News – गोबर बेच बेचकर ये किसान बना मालामाल, गाँव में बनाया 1 करोड़ का बंगला,

Bache Ka Jugaad – जंगल से लकड़ियां लाने के लिए 8 साल के बच्चे ने गया तगड़ा जुगाड़, देखे तस्वीर,भारत में आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो तेजी से वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते पर इस बार कुछ लग जुगाड़ सामने ही आया है जिसमे हम आपको बता दे की इस अनोखे जुगाड़ गाडी के अविष्कार करने वाला कोई बड़ा इंजीनियर नहीं बल्की एक नन्हा सा 8 साल का बच्चा है जो की 6वीं में पढ़ता है और वही इसका दोस्त 5 साल का है और दूसरी क्लास में पढ़ता है वही इनके निवास स्थान की बात की जाए तो ये बच्चे सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कुकानार के धुररास गांव में रहते है।

ये भी पढ़े – Oppo F25 Pro Launch – भारत में Oppo अपना न्यू फ़ोन जल्द करेगा लॉन्च, मिलेंगे ये धसू फीचर्स,

जंगल से लकड़ियां लाने के लिए किया था जुगाड़

हम आपको बता दे की इन बच्चो ने ये जुगाड़ का अविष्कार खेलते हुए जंगल से लकड़ी लाने के लिए क्या है उनकी मां सर पर लकड़ी लाती थी तब ही बच्चो के दिमाग में ख्याल आया और बच्चो ने इस जुगाड़ का अविष्कार किया वही इस जुगाड़ ने लोगो का दिल जीत लिया है। बच्चों ने लॉकडाउन में स्कूल आदि बंद होने का गजब फायदा उठाया। वे कहीं से कबाड़ में पड़े साइकिल के दो पहिये उठा लाए। अगले छोटे पहिये खुद जुगाड़ से बनाए और देसी तकनीक से यह गाड़ी तैयार कर दी। यह गाड़ी सिर्फ बच्चों के खेलने के काम नहीं आती, यह जंगल से लकड़ियां घर तक लाने में भी मददगार साबित हो रही है आदिवासी बच्चों के मां-बाप जंगल से लड़कियां लाते वक्त बहुत थक जाते थे पर अब बच्चो की इस अनोखी जुगाड़ू गाड़ी से उनका काम काफी आसान हो गया है।