आनंद महिंद्रा ने भी पूछा आखिर क्यों
Jugaad Wala Tractor – जुगाड़ बाज आदमी जहां रहेगा वहां जुगाड़ करेगा फिर उसे हर चीज में जुगाड़ नजर आने लगता है फिर चाहे वो बाइक हो कार हो या फिर ट्रेक्टर ही क्यों न हो। आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह के जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी बाइक में साइकिल के टायर तो कभी कार में बग्घी के टायर। मगर अब जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसने सभी को हैरत में तो डाला ही है साथ ही साथ मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Talking Cactus Ka Video – बांसुरी की धुन पर झूमता टॉकिंग कैक्टस
ट्रैक्टर में सेट किया जुगाड़ | Jugaad Wala Tractor
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने ट्रेक्टर पर बैठने वाली सीट को बहुमंजिला ऊँचा कर लिया। बन्दे ने ऐसा करने के लिए खतरनाक जुगाड़ लगाया है जिसे देख कर के सभी हैरान हैं |
वायरल हुआ वीडियो | Jugaad Wala Tractor
ट्रेक्टर के जुगाड़ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बिजनेसमैन (@anandmahindra) ने शेयर किया है जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है। दिलचस्प! बस एक ही सवाल है मेरा- क्यों? इसका मतलब ये है की उन्हें ये जुगाड़ पसंद तो आया मगर ऐसा करने के पीछे क्या वजह है ये जानने की भी उत्सुकता है।
Interesting. But I have only one question: WHY? pic.twitter.com/Iee9NZC48E
— anand mahindra (@anandmahindra) November 17, 2023
17 नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 15 सेकंड के क्लिप में देख सकते हैं कि महिंद्रा ट्रैक्टर की सीट और स्टीयरिंग को ऊंची करने के लिए शख्स ने तगड़ा जुगाड़ लगाया है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Xiaomi SU7 EV – अगले साल लॉन्च होने वाली है Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार