Jugaad Video – लड़के ने बैडमिंटन खेलने लगाया अपना टैलेंटेड दिमाग

By
On:
Follow Us

रैकेट नहीं मिला तो घर से उठा लाया बर्तन

Jugaad Videoदेश में हर समस्या का कोई ना कोई जुगाड़ निकल जाता है। इस अद्भुत उदाहरण को सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। एक वीडियो है जो वायरल हो रहा है, उसमें दो लड़के बैडमिंटन खेल रहे हैं, लेकिन रैकेट की जगह एक लड़का थाली से ही खेल रहा है।

बैडमिंटन खेलने का जुगाड़ | Jugaad Video

यहाँ तक कि दोनों लड़कों को बैडमिंटन खेलते देख, आपको यकीन नहीं होगा कि वे रैकेट से नहीं खेल रहे हैं। उनका तेज रफ्तार में ताबड़तोड़ स्मैश देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इस देसी जुगाड़ वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। लोग इनकी तारीफों से नहीं थक रहे हैं और इसे RVCJ Media (@RVCJ_FB) के हैंडल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है।

बचपन आया याद | Jugaad Video

बचपन में हम सबने कभी नोट पैड को रैकेट बनाकर खेला होगा, या फिर अपने स्लीपर या घर के अखबार को रैकेट बनाकर उनसे खेला होगा। यह वीडियो भी वही सीख देता है कि कैसे जरूरतों ने हमें जुगाड़ करने का तरीका सिखाया है, और हमने हमेशा कुछ ना कुछ तो खास तरीके से किया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

Source – Internet