Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jugaad Video – स्पैम कॉल्स से परेशान महिला ने लगाया Jugaad  

By
On:

आप भी आजमा कर देखें मिल जाएगा छुटकारा 

Jugaad Videoजुगाड़ू लोगों के साथ इंटरनेट पर अलग ही ताल मेल है यहाँ कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं देश के कोनों कोनों से लोग अपने अतरंगी आईडिया लगा कर कमाल के जुगाड़ निकाल लेते हैं। जैसा की  इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे  स्पैम कॉल करने  परेशान हो गई और फिर उसने इनसे छुटकारा पाने के लिए शानदार तरीका ईजाद किया है। जिसे देख कर आप भी अपन सर पकड़ लेंगे। 

महिला ने निकाला कमाल का जुगाड़ | Jugaad Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल पर एक कॉल आई है और रिंग बज रही है. तभी महिला मोबाइल पर कॉल रिसीव करके फोन को ज़मीन पर रख देती है और मोबाइल को एक पतीले से ढक देती है. उसके बाद चम्मच लेकर महिला ने पतीले को इतना बजाया कि हैलो…हैलो कहने वाले शख्स के तो कान ही झनझना गए होंगे। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Jugaad Video 

वीडियो को ट्विटर पर @Nationalist2575 नाम के अकाउंट से 18 अगस्त को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बहुत से स्पैम कॉल्स आ रहे हैं. इसे आज़माइए. सच्चा भारतीय इनोवेशन. वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

Source-Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News