Jugaad: गेंहू साफ़ करने का ये चौकस जुगाड़ देख दंग रह गए लोग, देखे viral Video, सोशल मीडिया पर इन दिनों कई जुगाड़ के वीडियो वायरल हो रहे हैं इनमें से कुछ जुगाड़ खेती-किसानी से जुड़े होते हैं, तो कुछ गाड़ी से जुड़े होते हैं कुछ जुगाड़ घर के कामों को आसान बनाने के लिए होते हैं।
Jugaad: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इसी तरह का एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में, एक किसान कूलर और स्टूल की मदद से गेहूं साफ करने का ऑटोमेटिक तरीका दिखा रहा है जिसमे गेंहू को साफ करना काफी आसान होने वाला है अगर आप भी अपनी पत्नी या बहु बेटी को गेहू साफ़ करने के मुश्किल काम से मुक्त कराना चाहते है तो ये जुगाड़ आपके काम का है आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।

Jugaad: गेहू साफ़ करने का अनोखा जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग
गेहू साफ़ करने का अनोखा जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग, दरसल किसी ने गेहू साफ़ करने का अनोखा जुगाड़ कर लिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है जिसमे किसी ने कूलर और स्टूल की मदद से गेंहू साफ करने का ऑटोमेटिक तरीका निकाल दिया, जिसे पब्लिक पसंद कर रही है।
Jugaad: स्टूल को उल्टा कर कूलर पर रख किया ये जुगाड़
स्टूल को उल्टा कर कूलर पर रख किया ये जुगाड़, आपको बस कूलर पर रखे स्टूल को गेंहू भरना है बाकि वो अपने आप साफ होकर एक जगह पर इकट्ठा हो जाएगा। इस जुगाड़ के लिए आपको सिर्फ एक स्टूल या कोई बॉक्स की जरूरत होगी, जिसमें एक छेद हो और एक लोके का कूलर… जो वाइब्रेशन करता हो! आइये आपको वीडियो के माध्यम से दिखाते हैं पूरी प्रोसेस।
Jugaad: यहाँ देखे वायरल वीडियो
यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पेज @fun__reels_wale से 15 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था जिसे 13.6 मिलियन (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 4 लाख 62 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगो ने इस वायरल वीडियो पर खूब कमेंट्स कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है आप भी इस वायरल वीडियो को देख जरूर बताये की ये जुगाड़ आपको कैसा लगा है।
1 thought on “Jugaad: गेंहू साफ़ करने का ये चौकस जुगाड़ देख दंग रह गए लोग, देखे viral Video”
Comments are closed.