Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खाद डालने का जुगाड़ देख आप भी रह जाओगे भौचक्के, बिना थके कम समय में होगा ज्यादा काम

By
On:

खाद डालने का जुगाड़ देख आप भी रह जाओगे भौचक्के, बिना थके कम समय में होगा ज्यादा काम, नमस्कार किसान भाइयों, आज आपके लिए फिर से खेती से जुड़ा एक नया वायरल वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें खाद छिड़कने का एक तरीका दिखाया गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि किसान अच्छी पैदावार के लिए खेतों में खाद डालते हैं।

खाद डालने का जुगाड़ देख आप भी रह जाओगे भौचक्के

जिसमे किसानों का काफी समय भी लग जाता है। लेकिन इस जुगाड़ का इस्तेमाल करके किसान जल्दी से खाद छिड़क सकेंगे। दोनों हाथों का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल इस जुगाड़ को बनाने के लिए बोरी को फाड़ा गया है, तो आइये जानते हैं कैसे होगा इससे काम जल्दी।

बिना थके कम समय में होगा ज्यादा काम

यह जुगाड़ उन किसानों के लिए कमाल का है जो एक हाथ में खाद की बाल्टी पकड़ते हैं और दूसरे हाथ से खाद छिड़कते हैं। क्योंकि अब उन्हें हाथ से खाद का बर्तन पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि बोरी का इस्तेमाल करके वह खाद का बर्तन लटका देंगे और दोनों हाथों की मदद से खाद छिड़क सकेंगे। देखते हैं वीडियो में कैसे।

यहाँ देखे जुगाड़ वाला वीडियो

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोरी को फाड़ कर एक कमाल का जुगाड़ बनाया गया है। जिसे देखकर कई लोग इसे एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन यह बहुत से छोटे किसानों के लिए एक बेहतरीन जुगाड़ है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इसे खुद बना सकते हैं, यह एक सस्ता जुगाड़ है। एक पुरानी बोरी को फाड़कर इस उपाय को बनाया जा सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “खाद डालने का जुगाड़ देख आप भी रह जाओगे भौचक्के, बिना थके कम समय में होगा ज्यादा काम”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News